5 जुलाई को वृहद स्तर पर चलेगा पौधरोपण अभियान

गाजियाबाद। जनपद में 5 जुलाई को वृहद स्तर पर पौधरोपण अभियान चलाया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इस अभियान को सफल बनाने के लिए सरकारी स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई हैं। जनपद में निर्वाचन की तरह इलेक्शन मोड में नोडल अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित कर वृहद पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। इस संबंध में नोडल अधिकारी गाजियाबाद एवं अपर आयुक्त मेरठ मंडल चैत्रा वी. की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने कहा कि पर्यावरण में संतुलन बनाने के लिए वृक्षारोपण का होना अत्यंत जरूरी है।

आगामी आने वाली पीढ़ी के लिए पंच तत्वों को बचाना न केवल सरकार का दायित्व है बल्कि हम सबका नैतिक दायित्व भी है। इस दौरान प्रत्येक पौधे की जिओ टैगिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पौधरोपण अभियान के लिए निर्वाचन की तरह इलेक्शन मोड में कराए जाने के लिए नोडल अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं, जो पौधरोपण के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देशित किया कि पौधरोपण अभियान की प्रति घंटे की प्रगति रिपोर्ट कंट्रोल रूम द्वारा ली जाए। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अवगत कराया कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में वृहद वृक्षारोपण अभियान को जन आंदोलन का मूर्त रूप देने के लिए सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली गई है।

जनपद के पौधारोपण लक्ष्य 10,44,245 (लाख) के सापेक्ष 1022 स्थलों को चिन्हित कर 11,44,962 (लाख) गड्ढों की खुदान का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। 5 जुलाई को वृहद वृक्षारोपण अभियान को प्रात: 6 बजे से सायं 6 बजे तक जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, प्रभागीय निदेशक एवं सदस्य संयोजक जिला पर्यावरण समिति गाजियाबाद प्रमोद कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए पी.एन. दीक्षित आदि मौजूद रहे।