सुरक्षित जीवन के लिए वृक्षारोपण एकमात्र विकल्प: डॉ अनुज त्यागी

-वेक्सीनेशन के लिए शिक्षक अभिभावकों को कर रहे जागरूक

गाजियाबाद। मुरादनगर के अमीरपुर गढ़ी के विद्यालय में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक व शिक्षक संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अनुज त्यागी ने बताया कि कोविड महामारी में सबसे ज्यादा बच्चों की शिक्षा प्रभावित हुई है। बच्चे विद्यालयों में नहीं आ रहे हैं, ऐसे में शिक्षा के साथ साथ उनके स्वास्थ्य का उत्तरदायित्व शिक्षकों के अतिरिक्त उनके अभिभावकों का भी है। गोष्ठी में उन्होंने सभी अभिभावकों को कोविड की गाइडलाइन का पालन करने के साथ साथ कोविड कि वेक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया। बच्चों की शासन द्वारा चलाई जा रही ई पाठशाला के विषय में भी विस्तार से समझाय। गोष्ठी में शिक्षकों द्वारा वृक्षों की महत्ता समझते हुए वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया। वृक्षारोपण करते हुए डॉ अनुज त्यागी ने कहा हम सबको एक एक पौधा लगाना चाहिए। साथ ही उसका समय समय पर पूरा ध्यान देना चाहिए। विश्व में बढ़ते प्रदूषण और कटते जंगलों के कारण ही अब दुनियाभर में पर्यावरण सुधार पर चर्चा हो रही है। सरकारें व समाजिक संगठन बड़े बड़े कॉन्फ्रेंसों का आयोजन कर रहीं है। हम सबको अब स्पष्ट तौर पर समझ लेना चाहिए कि पौधारोपण का कोई विकल्प नही है। अब सुरक्षित जीवन के लिए पौधरोपण ही एकमात्र विकल्प है। इस दौरान शिक्षकों व अभिभावकों द्वारा विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। अभिभावकों द्वारा विद्यालय के परिवेश की खूबसूरती की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर डॉ अनुज त्यागी, श्रुति तिवारी, अंजलि, रेखा आदि उपस्थित रहे।