Environment से खिलवाड़ करना पड़ेगा भारी, लगेगा जुर्माना

-पर्यावरण समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला Environment समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्यावरण के मानकों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों/संस्थानों के विरुद्ध सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार कार्यवाही/जुर्माना अधिरोपित किये जाने की कार्यवाही गंभीरता से सुनिश्चित कराई जाए ताकि पर्यावरण अनुकूल बना रहे। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय हरित अभिकरण द्वारा पारित आदेशों के अनुपालन हेतु प्रदेश में प्रभावी प्रदूषण नियन्त्रण एवं Environment संरक्षण सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से समस्त प्रशासनिक स्तरों एवं संबंधित विभागों के स्तर समस्त पर्यावरणीय विषयों एवं प्रदूषण से संबंधित बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी विभाग उन्हें दिये गये दायित्वों का समय से निर्वहन कर आख्या समय से ऑनलाइन अपलोड किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कड़े निर्देश दिये कि रिपोर्ट अपलोड किये जाने में कोई लापरवाही न की जाये तथा एक सप्ताह के भीतर प्रगति से अवगत कराने के भी निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर कहा कि अभियान चलाकर प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही कराएं। उन्होंने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों को भी निर्देशित कर कहा है कि जनपद में जिन औद्योगिक इकाइयों द्वारा वायु प्रदूषण फैलाने का कार्य किया जा रहा है उनके विरुद्ध अभियान चलाकर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। अधिकारियों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि जहां जहां पर भी निर्माण कार्य संचालित है वहां पर वायु प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से एनजीटी के नियमों का शत-प्रतिशत रुप से पालन सुनिश्चित कराया जाए ताकि जनपद के वायु प्रदूषण को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अवशिष्ट प्रबधंन के संबंध में नगर पालिका व नगर पंचायतों में सूखा व गीला कूडा अलग अलग निस्तारण करने के संबंध में निर्देशित किया गया। जिला Environment समिति की बैठक में सीडीओ अस्मिता लाल,प्रभागीय वानिकी अधिकारी दीक्षा भंडारी, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी उत्सव शर्मा, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार आदि संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।