प्रधानमंत्री आवास: भू माफियाओं से जमीन कब्जा मुक्त कर बनाएं मकान: योगी

भूमाफिया से कब्जा मुक्त कर जमीन पर बनाए गए पीएम आवास योजना के आवंटियों को सौंपी चाबी

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रयागराज में भूमाफिया से कब्जा मुक्त कराई गई जमीन पर बनाए गए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों की आवंटियों को चाबी सौंपी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मकानों की चाबी सौंपे जाने को लेकर शुक्रवार को जीडीए सभागार में इसका लाइव प्रसारण एलईडी टीवी पर किया गया। गाजियाबाद में भूमाफियाओं से जमीन कब्जा मुक्त कराकर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवनों का निर्माण कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रयागराज में आवंटियों को सौंपी गई मकानों की चाबी का लाइव प्रसारण किया गया। जीडीए सभागार में प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप की अध्यक्षता में विधायक डॉ. मंजू सिवाच,विधायक सुनील शर्मा,जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश सिंह एवं जीडीए सचिव बृजेश कुमार, ओएसडी सुशील कुमार चौबे, ओएसडी गुंजा सिंह, प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह,अधिशासी अभियंता राकेश कुमार सिंह,अधिशासी अभियंता आलोक रंजन,अधिशासी अभियंता लवकेश कुमार,प्रशांत गौतम,टाउन प्लानर राजीव रतन शाह,टाउन प्लानर अरविंद कुमार सिंह आदि अधिकारियों की मौजूदगी में लाइव प्रसारण देखा गया।

राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री के अनुसार जिले में जहां पर भी भूमाफियाओं ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। उसे कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। ताकि गरीबों के लिए आवास का निर्माण कराया जा सकें। जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जीडीए द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पांच क्षेत्रों में भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। इसके अलावा भू माफियाओं द्वारा कब्जा की गई जमीनों को कब्जा मुक्त कराकर इन पर भवनों का निर्माण कराने की प्लानिंग की जाएगी। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जल्द जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।