व्यापारियों की जीएसटी के प्रावधानों में होंगी दिक्कतें दूर: गोविंद सिंह

-रेस्टोरेंट, बारात घर, बैंक्वेट हॉल आदि सेवा प्रदाताओं के साथ बैठक

गाजियाबाद। व्यापारियों को कारोबार में आने वाली दिक्कतों एवं जीएसटी के प्रावधानों एवं क्रियान्वयन के संबंध में आ रहीं कठिनाई को राज्य कर विभाग द्वारा दूर किया जाएगा। शुक्रवार को राज्य कर आयुक्त के निर्देश पर कचहरी स्थित राज्य कर कार्यालय सभागार में राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड-1 गोविंद सिंह बुद्धियाल ने रेस्टोरेंट, बारात घर, बैंक्वेट हॉल आदि सेवा प्रदाताओं के साथ बैठक की।

बैठक में अपर आयुक्त ग्रेड-1 के समक्ष कारोबारियों ने अपनी-अपनी समस्याओं का रखा।उन्होंने आश्वासन दिया कि जीएसटी के प्रावधानों एवं क्रियान्वयन के संबंध में आ रहीं कठिनाइयों को दूर करने के लिए विभाग का सहयोग मिलता रहेगा। बैठक केंद्रीय कर(दर)के प्रावधानों के अंतर्गत व्यापारियों को आईटीसी का लाभ अनुमन्य नहीं है।ऐसे सेवा प्रदाताओं द्वारा आईटीसी का दावा किए जाने की दशा में आईटीसी का रिवर्सल किया जाना जरूरी हैं।

बैठक का संचालन उपायुक्त प्रशासन राज्यकर विनय कुमार गौतम ने किया। बैठक में संयुक्त आयुक्त मधुरिमा मित्रा, जिलाजीत सिंह, उपायुक्त मुकेश सिंह, सपना गुप्ता, डॉ. देवेंद्र सिंह, पूर्णिमा, सहायक आयुक्त अमित कुमार सिंह, वंदना वर्मा, ईशा गौतम आदि अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में कृष्णम रेस्टोरेंट,बीकानेर तिरुपति फूड्स,नारायणी फूड्स,मिलन गार्डन आदि के प्रतिनिधि शामिल हुए।