वेक्सीनेशन के लिए जागरूकता बढ़ाएं: मनोज गोयल

-बुजुर्ग महिला का ई-रिक्शा में कराया वैक्सीनेशन

गाजियाबाद। आमजन को कोरोना से बचाव की सावधानियों तथा वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने में पार्षदों की भूमिका महत्वपूर्ण हैं। नगर निगम के वार्ड नंबर-72 स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र वैशाली सेक्टर-1 पर कोविड-19 का वैक्सीनेशन चल रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को 45 वर्ष से ऊपर की आयु वाले तथा बुजुर्ग व्यक्तियों का वैक्सीनेशन किया गया। इस बीच चलने-फिरने में असमर्थ वृद्धा विमला देवी अपने पुत्र मेहरबान सिंह के साथ ई-रिक्शा में बैठकर आई थी। क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल वहां की व्यवस्था देखने के लिए गए थे। जब उन्होंने देखा कि यह महिला अपने साथ चलने के लिए वॉकर लेकर आई है तो उन्होंने चिकित्सा केंद्र की नर्स कनक राय को कहा कि इन्हें वैक्सीनेशन वहीं बैठे ही करना है। वह तुरंत अपने साथ सहायिका पवित्रा को लेकर वैक्सीन लेकर बाहर आई और उन्हें वहीं बैठे-बैठे ही वैक्सीन लगा दी। इस पर पार्षद ने केंद्र की संचालिका डॉ. रितु वर्मा और उनकी टीम के सदस्य रश्मि, मोहित, कुसुम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राजू खन्ना, भाजपा नेता धर्मे ठाकुर आदि उपस्थित रहे।