गाजियाबाद और हापुड़ के विधायक में रार, MLA असलम चौधरी के खिलाफ FIR, BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर को दी थी धमकी

गाजियाबाद। भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उनके पिता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना और धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास करना सपा विधायक असलम चौधरी को भारी पड़ गया है। पुलिस ने उनके विरूद्ध धार्मिक उन्माद फैलाने और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। धौलाना विधान सभा क्षेत्र से विधायक असलम चौधरी का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।

लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर गांव में गत 11 नवंबर की सुबह पुलिस मुठभेड़ में 7 आरोपियों के पैर में एक ही जगह गोली मारने का मामला प्रकाश में आया था। यह मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि सपा विधायक असलम चौधरी ने भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर को खुली धमकी देकर कहा कि 7 युवकों को गोली लगवाने का बदला तेरे बाप से लूंगा। सपा विधायक द्वारा खुली धमकी दिए जाने का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। विधायक असलम चौधरी ने कहा कि वह इसका बदला जरूर लेंगे। इससे कुछ दिन पहले नंदकिशोर गुर्जर ने मुठभेड़ का समर्थन किया था। विधायक ने खुली धमकी देकर कहा है कि 7 युवकों को गोली लगवाने का बदला विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बाप से भी लेंगे।

इस मामले में एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया कि धौलाना विधायक द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने एवं भड़काऊ भाषण देने के मामले में युवकों को संबोधित किया। इस मामले में दारोगा लोगेश कुमार ने विधायक खिलाफ मसूरी थाने में आईपीसी की धारा-506, 505, 153ए के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल 11 नवंबर को लोनी पुलिस ने बेहटा हाजीपुर गांव के एक गोदाम में छापेमारी की थी। इस दौरान मुठभेड़ में सात गोतस्करों को गोली लगी थी। सभी युवकों के पैर में एक ही जगह पर गोली लगी थी। इसकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई। इसके बाद 13 नवंबर को एसएसपी पवन कुमार ने पुलिस की किरकिरी होने पर इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी को बॉर्डर थाने से चार्ज हटाकर इंदिरापुरम थाने में इंस्पेक्टर अपराध पद पर तबादला कर दिया था।

सपा के धौलाना विधायक असलम चौधरी द्वारा दी गई धमकी का वीडियो वायरल होने के बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सपा विधायक असलम चौधरी को अनपढ़ बताया। नंद किशोर गुर्जर का जवाब भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनका कहना है कि धमकी दिए जाने का मामला उनकी जानकारी में नहीं है, लेकिन अगर उन्होंने (धौलाना विधायक) ऐसा कहा है तो उनकी बात का क्या बुरा मानना। वह पढ़ा लिखा आदमी नहीं है, कुछ भी बोल सकता है। जो अपने धर्म के बारे में नहीं जानता है, ऐसे व्यक्ति के बारे में क्या बात करनी। वह हमसे क्या बदला लेगा, उसकी क्या हैसियत है। उन्होंने कहा कि जिसे अपने धर्म के बारे में ही नहीं पता, उसकी बात का क्या बुरा मानना।