रालोद-सपा गठबंधन युवाओं को चुनाव में देगा तरजीह: चंदन चौहान

युवा रालोद के राष्ट्रीय महासचिव बने सचिन त्यागी

गाजियाबाद। निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो जाने के बाद अब राष्ट्रीय लोकदल-सपा गठबंधन भी मजबूती से चुनाव लड़ने के लिए युवाओं को टिकट देगा। मंगलवार को राजनगर स्थित ऑर्नेट पैलेस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रालोद के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मीरापुर विधानसभा से विधायक चंदन चौहान ने यह बातें कहीं। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर विधायक चंदन चौहान ने सचिन त्यागी को युवा रालोद का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किए जाने पर उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा। इस दौरान पूर्व महानगर अध्यक्ष अरूण चौधरी भुल्लन,रविंद्र चौहान,युवा अध्यक्ष हिमांशु, अजीत त्यागी, अक्षय त्यागी, बिट्टू राणा, धर्मेंंद्र त्यागी, निखिल, प्रवीण, सहदेव, सनी, रविंद्र, सचिन शर्मा आदि बड़ी संख्या में रालोद नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं दर्जनभर से अधिक युवाओं ने रालोद की सदस्यता ग्रहण की।

युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक चंदन चौहान ने कहा कि निकाय चुनाव में रालोद-सपा का गठबंधन रहेगा। शहर की सरकार बनाने के लिए युवाओं को टिकट दिलाने की मांग की जाएगी। वहीं,मजबूती से चुनाव लड़ा जाएगा और जीत दर्ज कराएंगे। उन्होंने कहा कि रालोद युवाओं को प्राथमिकता देती है। चौधरी जयंत सिंह ने मुझे 32 साल की उम्र में विधायक बना दिया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह,चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे चलाने के लिए युवा योगदान दें। उन्होंने कहा कि चौधरी जयंत सिंह ने अग्निपथ योजना का मुद्दा रहा हो या फिर सांसद और विधायक का चुनाव लडऩे के लिए उम्र 21 वर्ष करने का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया। शहरों की जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने से परेशान है। उन्होंने दावा किया कि निकाय चुनाव में गठबंधन बड़ी जीत दर्ज करेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष से युवाओं को अधिक से अधिक टिकट देने की मांग की जाएगी। महापौर और पार्षद की भागेदारी के लिए दावेदार बहुत है। युवा राष्ट्रीय महासचिव बनाए गए सचिन त्यागी ने कहा कि चौधरी जयंत सिंह युवाओं को साथ लेकर चल रहे है। युवाओं को पार्टी में जोडऩे का काम किया जाएगा।

रालोद सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत बिड्डी ने कहा कि रालोद निकाय चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। बड़ी संख्या में युवाओं की भागेदारी रालोद के साथ होगी। निकाय चुनाव में गठबंधन के प्रत्याशियों को मजबूती के साथ मिलकर चुनाव लड़ाया जाएगा।रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने युवा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी युवा विधायक चंदन चौहान को सौंपी हंै। इनकी अध्यक्षता में प्रदेश में युवाओं को जोडऩे का माहौल बनेगा और युवा राष्ट्रीय लोकदल मजबूत करेगा। कार्यक्रम का संचालन पूर्व महानगर अध्यक्ष अरूण चौधरी भुल्लन ने किया।