गाजियाबाद की सड़कें होंगी धूलमुक्त, प्रदूषण से मिलेगी राहत

नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ द्वारा ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं जिससे कि सार्थक परिणाम दिखाई दे और शहरवासियों को डस्ट पॉल्यूशन से निजात मिले। नगर आयुक्त ने स्वास्थ विभाग को निर्देश दिया है कि सड़कों की मैकेनिकल स्वैपिंग के अलावा सभी प्रमुख सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाये। नगर आयुक्त का यह कदम पीएम-2.5 और पीएम-10 के स्तर को कम करने में काफी कारगर साबित होगा।
उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। शहर में प्रदूषण के स्तर को कम करने और साफ सुंदर बनाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने एक और कदम उठाया है। सड़कों के किनारें धूल ना जमा हो और नियमित रूप से सड़कों की सफाई हो इसके लिए मैकेनिकल स्वीपिंग पर जोर दिया जा रहा है। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ द्वारा ऐसे प्रयास किये जा रहे हैं जिससे कि सार्थक परिणाम दिखाई दे और शहरवासियों को डस्ट पॉल्यूशन से निजात मिले। नगर आयुक्त ने स्वास्थ विभाग को निर्देश दिया है कि सड़कों की मैकेनिकल स्वैपिंग के अलावा सभी प्रमुख सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव किया जाये। नगर आयुक्त का यह कदम पीएम-2.5 और पीएम-10 के स्तर को कम करने में काफी कारगर साबित होगा।
गाजियाबाद शहर में प्रदूषण एक गंभीर समस्या है। ऐसे में प्रदूषण की रोकथाम के लिए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा गंभीरता से प्रयास किये जा रहे हैं। प्रदूषण में बड़ा योगदान सड़कों के किनारे उड़ने वाले धूल एवं मिट्टी का है। ऐसे में नगर निगम ने निर्णय लिया है कि सड़कों पर उड़ने वाली धूल एवं मिट्टी को साफ करने के लिए स्वीपिंग मशीन का उपयोग किया जाये। मैनुअली ­झाड़ू लगाकर सड़कों की सफाई करने से सड़कों पर धूल की मात्रा बढ़ने की समस्या रहती है और धूलकण एक जगह से हटकर दूसरे जगह जमा हो जाते हैं। फिर सड़कों पर वाहनों के चलने से धूलकण फिर से सड़कों पर फैल जाते हैं। मशीन से स्वीपिंग होने पर यह समस्या दूर होगी। मंगलवार को नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने कविनगर जोन अंतर्गत शास्त्रीनगर में स्वीपिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथिलेश कुमार, उद्यान प्रभारी डॉ.अनुज सिंह, चीफ इंजीनियर एनके चौधरी, जीएम जलकल आनंद त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
विदित हो कि वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए ग्रैप लागू है। ऐसे में नगर निगम ने स्वीपिंग मशीनों से रोड से धूल की सफाई कराने से प्रदूषण स्तर को कम करने में मदद मिलेगी। नगर निगम सीमा क्षेत्र में 10 स्वीपिंग मशीनों से रोड की सफाई की जाएगी। ट्रिपल पी मॉडल पर रोड स्वीपिंग मशीन द्वारा धूल उठाने का कार्य मंगलवार से शुरू किया गया। नगर आयुक्त ने रोड स्वीपिंग मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पहले उसका डेमो लिया और स्वयं जांच कर मशीन की क्षमता को परखा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार ने बताया कि मेयर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के निदेर्शानुसार बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए लगातार निगम द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। टीपीएस कंपनी से अनुबंध कर एक माह के लिए ट्रिपल पी मॉडल पर रोड स्वीपिंग मशीन से सड़क पर धूल उठाने का कार्य कराया जाएगा। ताकि रोड से डस्ट खत्म किया जा सके। नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने बताया कि शहर में बढ़ते वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है। निगम अधिकारियों को भी बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। पानी का छिड़काव के साथ रोड स्वीपिंग मशीन से किए जा रहे कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। शहर के सड़कों से धूल उठाने के कार्य में तेजी लाने के लिए स्वीपिंग मशीन की शुरूआत की गई हैं।