म्युनिसिपल कमिश्नर के कार्यशैली की सोशल चौकीदार ने की तारीफ

सोशल चौकीदार के संस्थापक केके शर्मा ने कहा स्वच्छता को लेकर हो रहा अच्छा कार्य

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। नगर निगम के कामकाज की तारीफ करते हुए सोशल चौकीदार के संस्थापक केके शर्मा ने म्युनिसिपल कमिश्नर महेंद्र सिंह तंवर को धन्यवाद दिया। केके शर्मा ने कहा नगर निगम स्वच्छता को लेकर अच्छा काम कर रहा है और इसके बेहतर परिणाम आने वाले समय में दिखाई देंगे। महेंद्र सिंह तंवर के निर्देशन में नगर निगम बेहतर काम कर रहा है और एक स्वयं सेवी संगठन के पदाधिकारी के रूप में म्युनिसिपल कमिश्नर का आभार व्यक्त करता हूं। काम को लेकर प्रोफेशनल एप्रोच और भू-माफिया के खिलाफ की गई कार्रवाई सराहनीय है।

बुधवार दोपहर म्युनिसिपल कमिश्नर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। इसी दौरान सोशल चौकीदार के संस्थापक केके शर्मा पहुंचे और उन्होंने म्युनिसिपल कमिश्नर का आभार जताया। उन्होंने कहा कि म्युनिसिपल कमिश्नर का काम को लेकर जो प्रोफेशनल एप्रोच है उसका असर नगर निगम की कार्यशैली में दिखाई दे रहा है। म्युनिसिपल कमिश्नर हर छोटी से बड़ी बात को गंभीरता से लेने के साथ उस पर तत्काल उस पर कार्रवाई करते हैं। भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई में तेजी आई है और सरकारी जमीनों को कब्जामुक्त कराया गया है। भू-माफिया के खिलाफ अभी और कार्रवाई की जरूरत है। केके शर्मा ने कहा कि नगर निगम स्वच्छता के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण कम करने को लेकर भी काम कर रहा है। इसके लिए महेंद्र सिंह तंवर बधाई के पात्र हैं।