जीडीए अधिकारी पर युवती ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकद्मा दर्ज

घंटो पूछताछ के बाद उद्यान निरीक्षक को पुलिस ने छोड़ा

गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र स्थित सिटी फॉरेस्ट में जीडीए अधिकारी के खिलाफ एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए थाने में मुकद्मा दर्ज कराया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। साहिबाबाद थाना पुलिस ने जीडीए के उद्यान निरीक्षक गोविंद सिंह को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद छोड़ दिया। एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि जीडीए के उद्यान निरीक्षक गोविंद सिंह पर मोदीनगर की रहने वाली युवती ने दुष्कर्म के आरोप लगाये थे। जिसके बाद उद्यान निरीक्षक को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया गया था, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया। मोदीनगर निवासी युवती जीडीए द्वारा वैशाली में आंबेडकर पार्क में टिकट काउंटर पर पर्ची काटने का कार्य करती है। गोविंद सिंह ने उसे सिटी फॉरेस्ट में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। साहिबाबाद थाना प्रभारी विष्णु कौशिक का कहना है कि मोदीनगर की रहने वाली युवती ने उद्यान निरीक्षक गोविंद सिंह पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। युवती ने साहिबाबाद थाने में उद्यान निरीक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी कि जीडीए के उद्यान अनुभाग में इंस्पेक्टर गोविंद सिंह ने 12 जनवरी को सिटी फॉरेस्ट में नशीला पदार्थ पिला दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई और उसके साथ दुष्कर्म किया। होश में आने पर उसे अहसास हुआ। पीडि़त महिला की शिकायत के आधार पर साहिबाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक विष्णु कौशिक ने मुकद्मा दर्ज कर गोविंद सिंह को पूछताछ के लिए थाने में बुलाया था। शिकायत के आधार पर पूछताछ कर छोड़ दिया गया है, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही हैं। उधर जीडीए के उद्यान निरीक्षक गोविंद सिंह का कहना है कि साजिश के तहत दुष्कर्म का आरोप लगाकर फंसाया जा रहा है। कोई दुष्कर्म की घटना नहीं हुई। बदनाम करने के लिए थाने में तहरीर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं, जांच के बाद ही झूठ और सच का पता चल जाएगा।