संभव कार्यक्रम में समस्याओं का जड़ से हो रहा निस्तारण

शहर में समस्याओं का निस्तारण करने के लिए कूड़ा नहीं उठने से लेकर जमीनों पर कब्जे समेत अन्य शिकायतें लोगों ने दर्ज कराई। इसका तत्काल निस्तारण कराया गया। इसी प्रकार अन्य प्रकार की कई शिकायतों का सुनने के बाद अधिकारियों से संपर्क कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। महापौर एवं नगर आयुक्त ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि वह मौके पर जाकर शिकायतकर्ता से संपर्क करते हुए कार्रवाई कराएं। 

गाजियाबाद। शहर की समस्याओं का निस्तारण करने के लिए प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की गई संभव कार्यक्रम की मुहिम सफल साबित हो रही है। जनसुनवाई में आने वाली सभी समस्याओं का समय पर निस्तारण करने के लिए अधिकारी मौके पर जाकर उसका निस्तारण कर रहे है। मंगलवार को आयोजित संभव कार्यक्रम में नगर निगम से संबंधित शहर में समस्याओं का निस्तारण करने के लिए कूड़ा नहीं उठने से लेकर जमीनों पर कब्जे समेत अन्य शिकायतें लोगों ने दर्ज कराई।

संभव कार्यक्रम के दौरान कुल 53 शिकायतें दर्ज कराई। नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में मेयर आशा शर्मा एवं नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने संभव कार्यक्रम अंतर्गत शिकायतें सुनने के बाद कई समस्या का मौके पर निस्तारण कराया। संभव कार्यक्रम में मेयर एवं नगर आयुक्त ने संयुक्त रूप से विशेष जन सुनवाई करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को संभव के अंतर्गत 53 शिकायतें दर्ज की गई। इनमें 27 मामलों में मांग की गई। जबकि 26 शिकायतें विभिन्न विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। इनमें शिकायतों का संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मौके पर अधिकारियों ने तत्काल संबंधित विभाग के अधिशासी अभियंता,अवर अभियंता एवं जोनल प्रभारी आदि के माध्यम से कार्रवाई कराई गई।

नगर आयुक्त ने कहा कि संभव कार्यक्रम में जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण कराने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व में 21 जून को प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की जा चुकी हैं। मंगलवार को प्राप्त हुई शिकायतों एवं मांग पर अधिकारियों से कार्रवाई कराई जा रही है। विजयनगर जोन क्षेत्र के सेक्टर-12 प्रताप विहार की आरके सिंह ने कूड़ा गाड़ी समय पर नहीं पहुंचने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल शिकायत का निस्तारण कराया गया। पीने के पानी की समस्या की शिकायत दर्ज की गई। इसका तत्काल निस्तारण कराया गया। इसी प्रकार अन्य प्रकार की कई शिकायतों का सुनने के बाद अधिकारियों से संपर्क कर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। महापौर एवं नगर आयुक्त ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि वह मौके पर जाकर शिकायतकर्ता से संपर्क करते हुए कार्रवाई कराएं। ताकि शत-प्रतिशत कार्रवाई का परिणाम प्राप्त हो सके।

वहीं,कार्यक्रम में मांग से संबंधित मामलों में योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई के निर्देश दिए। संभव कार्यक्रम में निर्माण विभाग से संबंधित 19 शिकायतें मिली। अतिक्रमण के दो संदर्भ प्राप्त हुए। विजयनगर और वसुंधरा जोन क्षेत्र में संपत्ति विभाग से संबंधित तीन संदर्भ प्राप्त हुए। जबकि उद्यान विभाग से संबंधित 7 संदर्भ प्राप्त हुए। स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 4, जलकल विभाग के 8 संदर्भ, प्रकाश विभाग का एक संदर्भ प्राप्त हुआ। टैक्स के संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई। संभव कार्यक्रम में सबसे ज्यादा निर्माण कार्य कराने की मांग की गई। जबकि स्वास्थ्य विभाग की सबसे कम शिकायत प्राप्त हुई। जलकल विभाग एवं उद्यान विभाग की शिकायतें प्राप्त होने के बाद इनका तत्काल निस्तारण करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव,अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव,चीफ इंजीनियर एनके चौधरी,उद्यान प्रभारी डॉ.अनुज कुमार सिंह,जलकल महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी,अधिशासी अभियंता योगेंद्र यादव आदि अधिकारी मौजूद रहे।