अपराध की दुनिया में आंतक: अन्तर्राज्यीय कच्छा बनियान गिरोह (पारदी गैंग) के 25 हजार इनामी समेत 10 पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

11 साल से लूट, चोरी व डकैती की हजारों वारदातों को दे चुकें अंजाम, लूट व चोरी का माल खपाने वाला सुनार भी गिरफ्तार

गाजियाबाद। दिल्ली, एनसीआर समेत आसपास के जनपदों में अपराध की दुनिया में आंतक मचाने वाले अन्तर्राज्यीय कच्छा बनियान गिरोह (पारदी गैंग) मध्यप्रदेश के 25 हजार इनामी समेत 10 बदमाशों को क्राइम ब्रांच व सिहानीगेट पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी एवं लूट का माल खपाने वाले सुनार को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जनपद की कई चोरियों की घटना का खुलासा करते हुए सोने चाँदी के आभूषण व बर्तन, नगदी, विदेशी मुद्रा व अस्लहे बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी पिछले काफी समय से लूट, चोरी व डकैती की घटनाओं को दे रहे थे। जो कि हजारों वारदातों को अंजाम दे चुके है।

सिहानी गेट थाने में शनिवार को घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल ने एसीपी सिहानी गेट रवि कुमार सिंह की मौजूदगी में बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी एवं सिहानी गेट थाना एसएचओ नरेश शर्मा की टीम ने शनिवार को सलीप उर्फ सलीक उर्फ सलीम पुत्र भागीरथ वीरेन्द्र पुंवार पुत्र रूपा पारदी, अंबर पुंवार पुत्र रूपा पारदी, बब्बर उर्फ काला पुत्र रूपा पारदी, चरण उर्फ बेचैन पारदी पुत्र स्वर्गीय रेवत पारदी, ताऊ पारदी पुत्र लप्पा पारदी, राघव पारदी पुत्र स्वर्गीय नारा पारदी, धर्मेंद्र पुत्र गेंदालाल, टिनटिन पुत्र सजन सिंह निवासी ग्राम खेजरा चक जिला गुना मध्य प्रदेश, अजय पुत्र रघु निवासी ग्राम रहियन जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश, सुनार अमर वर्मा पुत्र रामेश्वर दयाल वर्मा निवासी गोविन्द विहार करावल नगर दिल्ली को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से लाखों रुपए कीमत की सोने-चांदी की ज्वैलरी, नगदी एवं विदेशी मुद्रा बरामद किया गया।

डीसीपी ने बताया कि 23 अप्रैल 2012 को अज्ञात कच्छा बनियान पहने हथियारों से लैस बदमाशों ने डॉ सुखवीर सिंह पुत्र राम निवासी नीतिखण्ड-1 थाना इंदिरापुरम के घर में घुसकर तमंचे के बट से वार कर सभी घर वालो को कमरे में बंधक बनाकर घर की अलमारियों में रखे नगदी व सोने चांदी के जेवरात कुल कीमत करीब 15 लाख रूपये लूटकर ले गये थे। जिसके संबंध में पीड़ित ने थाना इंदिरापुरम थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। यह घटना पारदी गैंग द्वारा घटित की गई थी। जिसमें मिथुन गिरफ्तार होकर जेल चला गया था। सलीप उर्फ सलीम उर्फ सलीक लगातार फरार चल रहा था, जिसकी काफी तलाश की गयी थी, लेकिन नहीं मिला। जिसकी गिरफ्तारी के लिए 6 सिंतबर 2018 से 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

17 मई को ओपी अग्रवाल निवासी नेहरू नगर ने अपने मकान के कमरे की ग्रिल काटकर अज्ञात चोरो द्वारा सेफ अलमारी के ताले तोडकर सोना चाँदी व अन्य सामान चोरी होने की शिकायत थाना सिहानीगेट में दी। 21 मई को रजत सिंघल निवासी मॉडल टाऊन प्रथम तल कोलवाली द्वारा अपने घर की पिछली खिडकी की जाली काट कर अज्ञात चोरो द्वारा घर की अलमारी से नगदी, सोने की ज्वैलरी व विदेशी मुद्रा चोरी होने की शिकायत दी। 28 मई को ललित कश्यप निवासी अंसल ईस्ट एण्ड कालोनी थाना ट्रोनिका सिटी ने अपनेे घर मे अज्ञात चोरो द्वारा खिडकी की ग्रिल उखाड कर कमरे की अलमारी से सोने व चांदी के आभूषण व बर्तन, नगदी आदि चोरी कर ले जाने के संबंध मे मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपी अनपढ़ है पारदी जनजाति मध्यप्रदेश के रहने वाले है। यह लोग गैंग बनाकर भारत के विभिन्न राज्यों में चोरी, लूट, डकैती आदि की घटनाओं को अंजाम देते थे। जहां घटना को अंजाम देना होता था, पहले वहां जाकर गली-गली खिलौने/गुलदस्ते आदि की फेरी का काम करते थे। फेरी करने के लिए हमारे गैंग के दुर्गा व लप्पा गुब्बारे, गुलदस्ते आदि लेकर अच्छी कालोनियों मे फेरी करते है। फेरी करते हुए यह देख लेते है कि किस मकान में आसानी से घटना कर सकते है फिर रात में लोग कच्छा बनियान पहनकर शरीर पर तेल लगाकर असलाह व सरिये लेकर रेकी किये हुए मकान में घुस जाते है।

गिरोह के कुछ साथी घरों के बाहर रहते और गुलेल लेकर जो कुत्ते आदि भौकते है, उन्हे मारकर भगा देते है। बाहर से नजर रखते। चोरी के दौरान यदि घर के सदस्य उठ जाते है और विरोध करते है तो उनके साथ मारपीट कर चुप करा देते और परिवार को एक कमरे में बंद कर देते और जो भी कीमती सामान जैसे सोना- चांदी, जेवरात नकदी आदि मिलता है लेकर भाग जाते थे। उसके बाद वह राज्य छोड देते थे। आरोपियों का गांव मध्यप्रदेश के गुना जनपद में काफी अन्दर पिछडे एरिया में है। पारदी जनजाति के काफी लोग यहीं काम करते है। यह लोगों ने पिछले महीने गाजियाबाद में लगातार रात के समय कई चोरियों की घटना को अंजाम दे चुके है। जिसमेे हाइड्रोलिक कटर से खिड़की की ग्रिल व ताले काटकर अन्दर घुसकर चोरी की थी। बरामद माल चोरी का है। सोने व चाँदी के आभूषण व बर्तन न्यू सीलमपुर दिल्ली के सोनू ज्वैलर्स के नाम की दुकान के मालिक अमर वर्मा को बेच देते थे। उससे मिले रूपयो को आपस मे बराबर-बराबर बांट लेते है जो रैकी करता है व सूचना देता है उसको 2 हिस्सा देते थे। आरोपी पिछले करीब 11 वर्षों से चोरी, लूट, डकैती की घटनाओं को अंजाम देते थे।