संस्कारशाला व प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

गाजियाबाद। वैश्य अग्रवाल परिवार द्वारा बच्चों को संस्कार देने व जिन बच्चों के 10,12th में 90% से अधिक मार्क आए हैं उनके लिए संस्कारशाला व प्रतिभा सम्मान समारोह लाईफ वरसिटी में आयोजित किया गया। दीप प्रज्वलन कार्यक्रम में पूर्व मुख्य आयुक्त अरविन्द अग्रवाल जी द्वारा किया गया, उन्होंने बच्चों को सम्बोधित किया व बताया हमें किस प्रकार जीवन में आचरण करना चाहिए

और माता पिता व गुरुजनो व बडो का आदर करना चाहिए व मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए। डा सपना बंसल, प्रदीप गुप्ता जी ने छोटे छोटे प्रसंगो से बच्चों को समझाया । रामायण के बारे में शैली गर्ग ने, सीमा गुप्ता जी ने ओम् की विस्तृत जानकारी बच्चों को दी व ओम् का उच्चारण करवाया गया व डा अनुपमा गुप्ता जी ने बताया गुरुजनो व बुजुर्गों के चरण स्पर्श क्यों करना चाहिए। शैली गर्ग ने रामायण पर क्विज करवाईं गई तथा डा अनुपमा द्वारा विभिन्न मनोरंजक खेलों के द्वारा बच्चों को संस्कार दिए गए।


बच्चों ने विभिन्न नृत्य,गीत, कविता, कहानी द्वारा श्रोताओं का मनोरंजन किया। संरक्षक लोचन रस्तोगी जी ने बच्चों पर कविता से सबका मन मोह लिया। विशिष्ट अतिथि श्री अरविन्द अग्रवाल जी व संस्था के अध्यक्ष अनिल जैन, संरक्षक श्री महेश गोयल,राज अग्रवाल, सीमांत गुप्ता, ललित तायल, हेमंत गुप्ता,श्रवण गर्ग,नरेश जिंदल,शिव गुप्ता, सुशील अग्रवाल राकेश आर्य द्वारा बच्चों को मूमेनटो व सर्टिफिकेट प्रदान किए गये। कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष अनिल जैन व महासचिव प्रदीप आर्य द्वारा सभी अतिथियों व बच्चों का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम के समापन राष्ट्र गान से हुआ।