निगम में आने वाली शिकायतों का धरातल पर हो निस्तारण: डॉ. नितिन गौड़

-अवैध अतिक्रमण पर लगाए लगाम, अभियान चलाकर प्रतिदिन कार्रवाई के निर्देश
-संभव जनसुनवाई में आई 24 शिकायतों के निस्तारण के दिए निर्देश

गाजियाबाद। जनता के शिकायतों के निस्तारण के लिए मंगलवार को नगर निगम सभागार में आयोजित संभव समाधान दिवस में नगर आयुक्त ने शिकायत लेकर आए लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारी को निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही पूर्व में शिकायतों के हुए निस्तारण का फीडबैक लिया। नगर आयुक्त ने कहा समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। समस्याओं का निवारण करने के साथ संबंधित अधिकारी यह भी जांच करें कि उक्त समस्या का निस्तारण हुआ है कि नहीं और शिकायतकर्ता से फोन पर वाता कर उससे फीडबैक लिया जाए। दरअसल अपनी समस्या को लेकर हर दिन सैकड़ों लोग नगर निगम के चक्कर काटने को मजबूर होते है। कुछ की समस्या का समाधान अधिकारियों द्वारा मौके पर करा दिया जाता है तो कुछ अगले दिन फिर नगर निगम पहुंच जाते है। मगर नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के प्रयासों से हर समस्या का निस्तारण हो रहा है। नगर आयुक्त के कार्यों की लोग भरी-भूरी प्रशंसा भी कर रहे है। जिस समस्या के निदान के लिए लोगों को महीनों इंतजार करना पड़ता था, उस समस्या का निस्तारण अब एक सप्ताह में ही हो रहा है।

नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर दूर करें। किसी प्रकार की लापरवाही मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव ने बताया कि संभव में 24 संदर्भ प्राप्त हुए। जिसमें अधिकांश संदर्भ निर्माण विभाग से संबंधित प्राप्त हुए, अवैध अतिक्रमण को लेकर भी अधिकांश शहर निवासी संभव में अधिकारियों से मिले, अवैध अतिक्रमण पर सख्त होकर नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी को ना केवल तत्काल कार्यवाही के लिए आदेश दिए, बल्कि शहर में अवैध अतिक्रमण पर रोक लगाने के लिए भी कहा।

महापौर सुनीता दयाल एवं नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ के नेतृत्व में समस्त विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्यों को बेहतर कर रहे हैं। जिसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट भी नगर आयुक्त द्वारा जाची जाती है, संभव में शहर के कई जनप्रतिनिधियों ने भी उपस्थित होकर अपने अपने क्षेत्रों की समस्याओं को लेकर चर्चा की। जनसुनवाई में अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार, महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ संजीव सिन्हा, निर्माण विभाग से देशराज अधिशासी अभियंता एवं अन्य संबंधित लिपिक तथा जोनल प्रभारी भी उपस्थित रहे।