पार्षद ने किया था अतिक्रमण, नगर निगम ने कर दी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

म्युनिसिपल कमिश्रर के निर्देश पर बार्डर से अतिक्रमण का हुआ सफाया

दोबारा अतिक्रमण करना पड़ेगा मंहगा

गाजियाबाद। सड़क पर फैले अतिक्रमण शहर की खूबसूरती बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस बार नगर निगम का यह अभियान  कुछ खास है। क्योंकि इसमें रसूखदार लोगों को भी नहीं बख्शा जा रहा है। म्युनिसिपल कमिश्रर महेंद्र सिंह तंवर ने अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। म्युनिसिपल कमिश्नर की इस सख्ती का असर भी दिखाई दे रहा है। प्रवर्तन दस्ते द्वारा  लगातार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को कार्रवाई के दौरान  नगर निगम के पार्षद को भी नहीं छोड़ा गया। नगर निगम के बुलडोजर ने पार्षद केेे घर के घर के आगे हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया।

बुधवार को नगर निगम गाजियाबाद द्वारा चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के दूसरे चरण में म्युनिसिपल कमिश्रर महेंद्र सिंह तंवर द्वारा निगम अधिकारियों सहित मोहन नगर जोन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान म्युनिसिपल कमिश्रर के साथ एसबीएम के नोडल अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथलेश कुमार, अधिशासी अभियंता मनोज प्रभात, अधिशासी अभियंता देशराज सिंह मौजूद रहे।

म्युनिसिपल कमिश्नर ने दिल्ली से सटे बॉर्डर पर अतिक्रमण हटाने और तारबंदी कर नर्सरी लगाकर सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। हिंडन से बॉर्डर एंट्री तक सड़क को धूल मुक्त व सफाई अभियान चलाने के लिए नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिया। बॉर्डर ब्रिज के आसपास में ब्रिज के नीचे सौंदर्यीकरण का कार्य तथा बॉर्डर पर सड़क के दोनों तरफ इंटरलॉकिंग लगाने का निर्देश दिया। इस दौरान शालीमार गार्डन में बन रहे नाले का भी जायजा लिया गया। यहां पर कूड़ा उठाने के लिए संबंधित अधिकारी को आदेशित किया गया। म्युनिसिपल कमिश्नर ने हिंडन फ्लाईओवर व हिंडन घाट के सौंदर्यीकरण के लिए एसबीएम के नोडल अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा को निर्देशित किया। म्युनिसिपल कमिश्रर ने कहा कि शहर को सुंदर बनाना नगर निगम का प्रथम लक्ष्य है।

जिसके साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा। अतिक्रमण हटाने के साथ संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रथम बार में अतिक्रमण मिलने पर अतिक्रमण हटाया जाए, लेकिन दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित दुकानदार का सामान जब्त कर उसके खिलाफ जुर्माना वसूला जाए और एफआईआर भी दर्ज कराया जाए। निरीक्षण के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता पप्पू पहलवान भी मौजूद रहे।

अतिक्रमण पर चला निगम का बुलडोजर
म्युनिसिपल कमिश्रर महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर महाराजपुर से लेकर कौशांबी तक सौर ऊर्जा मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया। नगर निगम की टीम ने महाराजपुर पहुंच कर सौर ऊर्जा मार्ग के किनारे दोनों तरफ अतिक्रमण हटाना शुरू किया। जेसीबी से दुकानें, झुग्गियां व अन्य अतिक्रमण को तोड़ा गया। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने तोडफ़ोड का विरोध किया, लेकिन मौके पर तैनात पुलिस ने लाठियां फटकार कर भीड़ पर काबू पाया।

विरोध के बीच नगर निगम की टीम ने महाराजपुर से लेकर कौशांबी बस डिपो के पास तक सड़क के दोनों तरफ सौ से अधिक दुकानों झुग्गियों, ढाबों को तोडऩे की कार्रवाई की। वहीं, महाराजपुर में स्थानीय पार्षद आरिफ के आवास के बाहर किए गए अतिक्रमण को भी तोड़ा गया। वसुंधरा जोन के प्रभारी सुनील कुमार राय ने बताया कि अनाउंसमेंट कर सोमवार को ही अतिक्रमण हटाने की जानकारी दे दी गई थी। लेकिन लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। इसके बाद कार्रवाई की गई। प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल दीपक शरण नेे कहा की सड़क किनारे किसी को भी अतिक्रमण करने की छूट नहीं मिलेगी  म्युनिसिपल कमिश्नर के सख्त आदेश हैं और उनके आदेशानुसार  कार्यवाही की जा रही है जो आगे भी जारी रहेगा।