36 घंटे बाद भी पकड़ में नहीं आया तेंदुआ, पुलिस कर रही मुनादी

– पहले वैशाली फिर एनटीपीसी दादरी और अब राजनगर में दिखा है तेंदुआ
– एनटीपीसी क्षेत्र मैं भी कई जगह कैमरे में कैद हुआ था तेंदुआ लेकिन पकड़ने में नहीं मिली थी वन विभाग को सफलता
– हल्द्वानी, रामनगर, काशीपुर क्षेत्र से गढ़ हापुर दादरी होते हुए गाजियाबाद तक तेंदुआ के पहुंचने की है आशंका

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। शहर की पॉश कॉलोनी राजनगर में सड़क पर टहलता दिखा तेंदुआ अब तक नहीं मिल पाया है। इसके चलते शहरवासियों में दहशत है। राजनगर के राधा कुंज के रिहायशी घरों में लगे कैमरे में तेंदुए को कैद हुए 36 घंटे से अधिक बीत चुका है लेकिन अभी तक उसकी कोई खोज खबर नहीं मिली है। जिला प्रशासन द्वारा वन विभाग से लगातार अपडेट ली जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट मोड में हैं और जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडे स्वयं पूरे मामले पर नजर रख रहे हैं। एहतियात के तौर पर पुलिस ने आस-पास की कॉलोनियों में मुनादी कराकर लोगों से घरों में रहने की अपील की है। नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि कहीं एनटीपीसी क्षेत्र से तो तेंदुआ राजनगर में नहीं आ गया, इस आशंका से वन विभाग की टीम ने इंकार नहीं किया है। बीते माह एनटीपीसी दादरी में भी तेंदुआ को देखा गया था लेकिन वन विभाग उसे पकड़ने में असफल रही थी। तेंदुए की धरपकड़ के लिए वन विभाग की टीम ने बुधवार को पूरे दिन सर्च ऑपरेशन जारी रखा, मगर कामयाबी नहीं मिल पाई। तेंदुए के खौफ के कारण राजनगर, शास्त्री नगर, गोविंदपुरम, संजय नगर सहित पूरे शहर में दिनभर नागरिक दहशत में रहे।
बता दें कि गाजियाबाद की पॉश कॉलोनी राजनगर में तेंदुआ के टहलने की वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ था। सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम एकाएक हरकत में आ गई है। वन विभाग की टीम ने राजनगर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन वन विभाग का कहना है कि तेंदुआ को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। इससे पहले ट्रांस हिंडन क्षेत्र की वैशाली कॉलोनी में तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली थी।

यह भी पढ़ें : गाजियाबाद में अभी सड़क पर टहल रहा है तेंदुआ, लोगों में दहशत

उस समय भी वन विभाग ने कई दिनों तक तेंदुआ की खोज की थी, मगर कोई सफलता नहीं मिल पाई थी। गत माह 3 अगस्त को भी वैशाली सेक्टर तीन एफ ब्लॉक स्थित एक मकान के सीसीटीवी में तेंदुए जैसा जानवर घूमता हुआ दिखाई दिया था। वैशाली सेक्टर- तीन एफ के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धीरेंद्र भदौरिया ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जानवर की तलाश में स्थानीय लोग भी वन विभाग की टीम की मदद कर रहे हैं। खाली पड़े मकान, प्लाट और ग्रीन बेल्ट में जानवर की तलाश की जा रही है।

वन विभाग से इंस्पेक्टर संजय कुमार, रेंजर अशोक कुमार समेत अन्य ने शनिवार देर रात वैशाली सेक्टर तीन में एक बिल्डिंग की छत पर चढ़कर फायरिंग भी की, जिससे जानवर कहीं छिपा है तो निकलकर बाहर आ जाए।

यह भी पढ़ें : ट्रांस हिंडन के वैशाली कॉलोनी में भी दिखा था तेंदु

लेकिन जानवर को पता लगाने में टीम को सफलता नहीं मिली है। गत माह 12 अक्टूबर को भी एनटीपीसी दादरी में भी तेदुआं देखा गया था, जिसको भी वन विभाग अधिकारी पकड़ नही पाए थे। अब आशंका यह जताई जा रही है कि क्या कहीं वही तेंदुआ तो नहीं है जो बार-बार गाजियाबाद हापुर नोएडा क्षेत्र में कहीं दिख जाता है।

यह भी पढ़ें : एनटीपीसी विद्युत नगर में तेंदुए की दस्त –

 रहे अलर्ट सुरक्षा का रखें ध्यान
– कोई बहुत जरूरी कार्य ना हो तो रात में घर से बाहर न निकले। 
– बच्चों को भी अंदर रखें।बच्चों को लेकर विशेष सतर्कता बरतें और उन्हें अकेले में ना छोड़ें।
– घर की खिड़कियां और दरवाजे अच्छी तरह बंद रखें।
– घरों और दुकानों को में लगे सीसीटीवी कैमरों को हमेशा चालू रखें और इन कैमरों की रिकॉर्डिंग पर भी नजर रखें।
– रात के समय घर के बाहर किसी तरह की आवाज गतिविधियां को लेकर सतर्क रहें। कुछ संदिग्ध लगे तो पुलिस प्रशासन एवं वन विभाग को सूचित करें।
– घर के बाहर अंधेरा न रखें। बाहरी की लाइटें जलाकर रखें।
– तेंदुआ दिखे को स्वयं उसे पकड़ने की कोशिश ना करें, पुलिस-प्रशासन को करें सूचित।
– रात के समय घर से बाहर निकले तो हाथ में डंडा रात रखें।