जी-20 समिट को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर

शहर में साफ-सफाई, लाइट, सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान दे अधिकारी: डीएम

गाजियाबाद। दिल्ली में 11 से 13 सितंबर तक होने वाले जी-20 समिट में 40 देशों के राष्ट्र अध्यक्ष शामिल होंगे। इस समिट को लेकर अब जिले के विभागों ने भी अब कमर कसना शुरू कर दिया है। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जी-20 समिट को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दिल्ली में होने वाली समिट से पहले शहर का पूर्ण रूप से सौंदर्यीकरण कराएं। इसके साथ ही साफ-सफाई, सुंदरता, लाइट आदि पर विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़, एडीएम प्रशासन रण विजय सिंह, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा, अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव, जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह, निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी आदि अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि दिल्ली में जी-20 समिट में 40 देशों के राष्ट्र अध्यक्ष शामिल होंगे।

उन्होंने कहा कि हिंडन एयरपोर्ट टर्मिनल से भी दिल्ली जाएंगे। इसलिए जीडीए एवं नगर निगम के अधिकारी इस क्षेत्र की व्यवस्था दुरूस्त करें। उनके आगमन से पूर्व सड़कें, नाली, ग्रीन बैल्ट, लाइट व्यवस्था आदि सौदर्यीकरण के कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिए जाए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पीडब्ल्यूडी एवं नगर निगम, जीडीए अपने-अपने अनुभाग के क्षेत्र में पडऩे वाली सभी सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त कर पेंटिंग कराए। जी-20 टीम रूट पर निर्धारित बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए कहीं नाली टूटी हो तो उसकी मरम्मत कराएं। नाली ढ़की हो और सीवर के चैम्बर पर ढक्कन लगा हो,नाली और सड़क केबीच में इंटरलॉकिंग टाइल्स लगी हो। सड़क पर कहीं भी जल भराव हो तो उसकी निकासी जरूर कराएं। बिजली खंभों पर लाईट जलती हुई मिले। फसाड लाइट,स्पाइरल लाइटिंग की समुचित व्यवस्था हो।सड़कों के किनारे मलबा न पड़ा हो। अगर कोई हैंडपंप खराब पड़ा है तो उसकी मरम्मत कराए।गमलों में सूखे पौधे नहीं मिलने चाहिए। गमले टूटे-फूटे हो तो नए गमले लगाए जाए। फसाड लाइट व पेंटिंग खराब हो तो उसके ठीक कराया जाए।

सड़क पर अवैध होर्डिंंग न लगी हो। इलेक्ट्रिक पोल पर तारों का जंजाल ना हो। व्यू-कटर आवश्यकतानुसार लगवाया जाए। साइनेज टेढ़ा-मेढ़ा ना हो। झालर एवं लाइटिंग की पूरी व्यवस्था हो।ट्री अनार्मेंंट लाइट तथा अन्य लाइटिंग अनार्मेंट का कार्य ठीक से हो।जी-20 में लैंडस्कोप डेकोरेशन को ठीक कराया जाए। ग्रीन बैल्ट को उद्यान अनुभाग सौंदर्यीकरण के लिए प्लानिंग करें। कोई भी दुकानदार अपने दुकान का सामान सड़क पर बाहर ना रखे। इसके लिए दुकानदारों द्वारा लगाए गए अनावश्यक साइन बोर्ड को हटाया जाए।सड़कों के किनार व फुटपाथ पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटाया जाए। डीएम ने की खुफिया एजेंसी अधिकारियों के साथ बैठक:दिल्ली में होने वाले जी-20 समिट के मद्देनजर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने लोकल इंटेलीजेंस यूनिट के एसीपी व इंस्पेक्टरों के साथ बैठक की।

जिलाधिकारी ने एसीपी एलआईयू प्रियाश्री पाल, इंस्पेक्टर नीलम,आईबी इंस्पेक्टर मयंक त्यागी,शाखा के इंस्पेक्टर पारितोष वीके सहित आदि के साथ बैठक करते हुए दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने बैठक में निर्देश दिए कि राष्ट्र विरोधी,आय से अधिक संपत्ति,धर्मांतरण, पाकिस्तान एवं बांग्लादेश से आने वाले लोगों,राष्ट्रीय स्तर पर दूरभाष पर संदिग्ध वार्ता,जाली नोट,आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखें। अगर कोई ऐसा व्यक्ति पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।