दिल्ली एनसीआर में बन रहे रैपिडैक्स रेल कॉरिडोर में करते थे चोरी, क्राइम ब्रांच ने किया भंडाफोड़

गिरोह का सरगना व कबाड़ी समेत सात शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

गाजियाबाद। दिल्ली एनसीआर में बन रहे रैपिडैक्स रेल कॉरिडोर में चोरी करने वाले गिरोह का क्राइम ब्रांच की टीम ने भंडाफोड़ करते हुए कबाड़ी समेत 7 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ में बन रही रैपिडैक्स रेल कॉरिडोर पर चोरी किया करते थे। दरअसल, रैपिडैक्स रेल कॉरिडोर पर लगे बिजली के तांबे के तारों को चोरी किया करते थे। पुलिस ने इनके पास से पांच हजार रुपए, तमंचा, कारतूस, चाकू, फर्जी नंबर प्लेट, आई 10 कार, एक लोडर गाड़ी बरामद की हैं।

गुरुवार को हरसांव पुलिस लाइन में एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी की टीम ने सैफ मलिक पुत्र मेहरूद्दीन निवासी शाहीन बाग ओखला दिल्ली, मोहम्मद जावेद पुत्र मोहम्मद रिजवान निवासी पी ब्लॉक बाटला हाऊस दिल्ली, मोहम्मद कलीम उर्फ सिद्दू पुत्र मोहम्मद अशरफ निवासी उमर फारूख मस्जिद के पीछे जुग्गी झोपड़ी बाटला हाऊस दिल्ली, गुलजार पुत्र मुख्तार निवासी बाटला हाऊस दिल्ली, जुल्फिकार उर्फ जुल्लु पुत्र इदरीस निवासी ग्राम रूडकली मुजफ्फनगर, समीर मलिक पुत्र बाबू मलिक निवासी पसौंडा टीला मोड और जावेद पुत्र हारूण निवासी सीलमपुर दिल्ली को गिरफ्तार किया है।

 


सैफ मलिक और जावेद कबाड़ी है, गिरोह का संचालन सैफ मलिक करता था। सैफ मलिक के पास एक आई 10 गाड़ी है और चोरी का भारी सामान लादने के लिए एक लोडर भी है। सैफ मलिक अपनी गाड़ी में चोरी करने के उपकरण जैसे रस्सी, कटर, आदि हमेशा साथ रखता था। वह अपनी कार में चोरों को बैठाकर जहां रैपिड ट्रेन ट्रैक पर चोरी करनी होती है उसके नीचे मौका देखकर आधी रात के बाद सुनसान होने पर उतार देता था और स्वयं थोड़ी दूर जाकर खड़ा हो जाता है।

उन्होंने बताया फिर यह लोग पतली रस्सी में पत्थर बांधकर ऊपर मेट्रो की रेलिंग पर फैंक देते जिसमें फंसा कर रस्सी नीचे आती है फिर उसी रस्सी के सिरे पर मोटा रस्सी बांधकर उसे ऊपर खींचा जाता था। उस रस्सी की मदद से चार-पांच लड़के डंडा लेकर ट्रेक के ऊपर चढ़ जाते हैं। आरी को डंडे पर बांधकर दूर से मेट्रो के तार को काटते हैं। जैसे ही ऊपर का प्लास्टिक का खोल काटने के बाद आरी का ब्लेड तार को काटता है। तो शॉर्ट सर्किट के कारण फ्यूज उड़ जाता है व करंट बंद हो जाता है फिर ये सभी लोग फटाफट तार को काटकर नीचे फेंकते हैं। वह नीचे खड़े इनके बाकी साथी चोरी के तार को इकट्ठा करते हैं। चोरी का सामान जैसे फिश प्लेट, क्लैंप, एंगल, आदि भी नीचे फेंक देते हैं फिर सैफ मलिक लोडर व आई 10 गाड़ी लेकर मौके पर आ जाता है। लोडर से चोरी किया गया सारा सामान गाड़ी में भरकर मौके से भाग जाते हैं। उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
फोटो न: 7