सब जूनियर मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ आगाज

खेल भावना से खेले, हारजीत खेल का है हिस्सा: निपुण अग्रवाल

गाजियाबाद। नेहरू नगर स्थित दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में योनेक्स सनराइज उत्तर प्रदेश फस्र्ट स्टेज सब जूनियर मेजर बैडमिंटन टूर्नामेंट का गुरूवार को आगाज हो गया। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित किए जा रहे टूर्नामेंट का डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल ने एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जायसवाल,अंजुल अग्रवाल,नरेंद्र शर्मा,अरविंद चौधरी आदि की मौजूदगी में फीता काटकर उद्घाटन किया। डीसीपी ने कोट पर बैडमिंटन भी खेला। उन्होंने कहा कि खेल भावना से प्रतियोगिता में खिलाड़ी शामिल हो। हार-जीत खेल का हिस्सा है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित जायसवाल ने बताया कि इस टूर्नामेंट में विभिन्न जनपदों के करीब 400 खिलाडी सिंगल,डबल्स,मिक्स डबल्स के मुकाबले खेलेंगे।यूपी बीए के 10 टेक्निकल ऑफिशियल का पैनल प्रतियोगिता को संचालित करेगा। टूर्नामेंट में जीतने वाले खिलाडिय़ों को एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। जिले के भी 40 खिलाडी इस टूर्नामेंट की विभिन्न श्रेणी में भाग ले रहे हैं। एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता नाक ऑउट आधार पर खेली जाएगी। उद्घाटन के दौरान नवीन कुमार, अंजुल अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, दिव्यांशु सिंघल आदि मौजूद रहे।