फिर चला जीडीए का बुलडोजर, अवैध निर्माण जमींदोज

-मुरादनगर के अबुपूर गांव में कार्रवाई से मचा हड़कंप

गाजियाबाद। अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए का सख्त रूख बरकरार है। मुरादनगर क्षेत्र के अबुपूर गांव में मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर 4 दुकानों का निर्माण कर लिया गया था। इसके अलावा गैरकानूनी तरीके से प्लॉटिंग कर चारदीवारी कर दी गई। शिकायत मिलने पर जीडीए की टीम ने गुरुवार को अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया।। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई। जीडीए प्रवर्तन जोन-2 के प्रभारी ओएसडी सुशील कुमार चौबे के नेतृत्व में जोन के सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह ने अवर अभियंता योगेंद्र कुमार,योगेंद्र कुमार वर्मा, योगेश वर्मा,चंद्रप्रकाश शर्मा,रामरूप सिंह चौहान एवं जीडीए पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

जीडीए प्रवर्तन जोन-2 के सहायक अभियंता आरके सिंह ने बताया कि मोदीनगर,मुरादनगर क्षेत्र में की गई कार्रवाई के तहत वाद संख्या-10/21 में अनीष पुत्र सद्दीक ने टेलीफोन एक्सचेंज से बंबा रोड मुरादनगर में करीब 60 वर्गमीटर में अवैध रूप से 4 दुकानों का निर्माण कर लिया। इन सभी चारों दुकानों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया। इसके अलावा वाद संख्या-96/20-21 मास्टर इकबाल, श्याम सिंह आदि ने गांव अबूपुर के खसरा नंबर-59,60 की लगभग 8 बीघा जमीन पर अवैध रूप से अनाधिकृत कॉलोनी काटने के लिए प्लॉटिंग की जा रही थी। इसमें कई प्लॉट की बाउंड्रीवाल,सड़क आदि को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान वहां पर लोगों ने विरोध प्रकट किया। मगर पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया।