डीएम ने सुनी अभिभावकों की समस्याएं, मिलेगी राहत

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक करने से पूर्व बच्चों के अभिभावकों की समस्याएं सुनने के बाद उनका जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया। गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शुल्क नियामक समिति की बैठक करते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अभिभावकों की समस्याएं सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों एवं स्कूलों के प्रबंधकों को दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी,समिति सदस्यों की मौजूदगी में सभी स्कूल प्रबंधकों से आहवान किया कि स्कूलों के बंद होने पर विज्ञान प्रयोगशाला, खेलकूद ,वार्षिक कार्यक्रम, लाइब्रेरी,कंप्यूटर आदि मदों में स्कूल को होने वाले लाभ का पैकेज बनाकर अभिभावकों को इसका लाभ पहुंचाया जाए। बैठक में सभी नामित सदस्य एवं आधार शिक्षा ग्लोबल स्कूल सेक्टर-3 वसुंधरा,डीएलएफ पब्लिक स्कूल राजेन्द्रनगर साहिबाबाद के प्रबंधक एवं दोनों स्कूलों के अभिभावक उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने बैठक में आधार शिला ग्लोबल, डीएलएफ पब्लिक स्कूल के प्रकरणों पर चर्चा की। आधार शिला ग्लोबल स्कूल द्वारा उपलब्ध कराए गए पत्रों को जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप द्विवेदी ने प्रस्तुत किया। वहीं,बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल द्वारा उपलब्ध कराए गए पत्रों, रसीदों में भिन्नता पाई गई। जिलाधिकारी ने समिति के समक्ष अभिभावकों को अपना पक्ष लिखित में एक सप्ताह में डीआईओएस कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएलएफ पब्लिक स्कूल द्वारा उपलब्ध कराए गए पत्राजातों का परीक्षण समिति ने किया। स्कूल द्वारा उपलब्ध कराए गए पत्राजातों एवं अभिभावकों द्वारा उपलब्ध कराए पपत्रों में भिन्नता होने पर समिति ने स्कूल को पुन: पत्राजातों का मिलान करते हुए 15 दिन में डीआईओएस कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।