आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प करने वाले हुए सम्मानित

गाजियाबाद। राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर की द्वितीय मुख्य थीम सही पोषण देश रोशन के अंतर्गत हिता धारकों के साथ विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में बैठक की गई। बैठक में विधायक डॉ. मंजू शिवाच, विधायक नंदकिशोर गुर्जर एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने महिलाओं एवं बच्चों के पोषण की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद के आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन और कायाकल्प में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वाष्र्णेय ने अवगत कराया कि जनपद में टाटा स्टील, मुथूट फाइनेंस लिमिटेड,पारले एग्रो,रोटरी क्लब द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प किया गया।

विधायक डॉ. मंजू शिवाच, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने केंद्रों का कायाकल्प किए जाने पर इन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान उपस्थित लाभार्थियों एवं दो बच्चों को स्वास्थ्य बालक प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

बैठक में बाल विकास पुष्टाहार विभाग अधिकारी एवं मुख्य सेविका आंगनबाड़ी कार्यकत्रि, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। मंडल समन्वयक गरिमा सिंह ने राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर के मुख्य थीम तथा जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।लाभार्थियों में दो बच्चों को स्वास्थ्य बालक प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और पोषण पोटली प्रदान की गगई। विधायक एवं जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी अवलोकन किया। इसमें मोटा अनाज से बने व्यंजन तथा हाथ से बनाए हुए खिलौने का स्टॉल पर प्रदर्शन किया गया था।