35 जोनल व 155 सेक्टर मजिस्ट्रेट की हुई ट्रेनिंग

  • दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, निष्पक्ष कराएं मतदान : राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। जिले में दूसरे चरण में 11 मई को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सोमवार को जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। मोहननगर स्थित आईटीएस कॉलेज में जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सीडीओ,एडीसीपी सच्चिदानंद आदि अधिकारियों की मौजूदगी में निकाय चुनाव सकुशल,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए 35 जोनल मजिस्ट्रेट व 155 सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की कार्यकुशलता,दक्षता तथा सजगता अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि संबंधित जोनल व सेक्टर के अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्र व मतदान स्थल के नाम,संख्या व उनकी स्थिति के बारे में जानकारी कर लें। जोनल व सेक्टर से संबंधित सभी मतदान केंद्रों, मतदेय स्थलों का भ्रमण करते हुए आधारभूत सुविधाएं, पेयजल, शौचालय, छाया, फर्नीचर, बिजली आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें। ताकि मतदान के दौरान कोई परेशानी न हो। मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण गंभीरता से लेते हुए अपनी शंका का समाधान जरूर कर लें। प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण सीडीओ ने बताया कि मतदान के लिए प्रयुक्त होने वाली चुनाव सामग्री जैसे अमिट स्याही, ब्राश सील, पेपर सील, मतपेटी, मतपत्रों के रंग, चुनाव प्रतिकों आदि की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। पुलिस विभाग द्वारा मतदान स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था संबंधी पुस्तिका, संवेदनशील,अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों और मतदेय स्थलों की सूची सेक्टर में तैनात किए गए सहायक पुलिस उपायुक्त के नाम पते व मुख्यालय का विवरण सेक्टर से संबंधित थानों की सूची,उनके मोबाइल नंबर जरूर प्राप्त कर लें।मतदान से एक दिन पहले पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल पर अपने-अपने जोन, सेक्टर के मतदान दलों के लिए निर्धारित वाहन व निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए रूट चार्ट के अनुसार पोलिंग पार्टियों की रवानगी सुनिश्चित कराएंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट यह भी सुनिश्चित कराएंगे कि सभी मतदान कार्मिकों चुनाव सामग्री वितरण केंद्र पर सामग्री प्राप्त करने के पश्चात मतपत्र एवं वोटर लिस्ट,अमिट स्याही आदि की जांच अवश्य कर लें। चुनाव सामग्री उनके ही बूथ की है। आरआईआरडी के डिप्टी डायरेक्टर डॉ.हामिद ने सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को पीपीटी के माध्यम से मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। मतदान के दौरान की जाने वाले कार्रवाई एवं दायित्वों के बारे में भी बताया। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्तकिए जाने एवं मतदान कार्मिकों की अपने गंतव्य स्थल पर रवानगी के दिन,मतदान के दिन व मतदान संपन्न होने के बाद  सील्ड मतपेटियों को मतगणना स्थल के स्ट्रांग रूम में जमा कराए जाने तक की  गतिविधियों के बारे में अवगत कराया गया।