इंदिरापुरम से नंदग्राम में आकर सप्लाई करता था हरियाणा की शराब

  • आबकारी विभाग की दबिश में पकड़ा गया तस्कर, अवैध शराब बरामद

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए आबकारी विभाग ने शिकंजा कस दिया है। एक तरफ विभाग की टीम ने शराब तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की तो अब आबकारी विभाग की नजरें शराब माफियाओं पर टेढ़ी हो गई हैं। शराब तस्करों के घरों के साथ ही उनके अन्य ठिकानों पर तो दबिश दे ही रही है।
इसी के साथ ही हिंडन खादर क्षेत्र में शराब बनाने वाले माफियाओं की निगरानी और शिकंजा कसने के लिए उनकी ड्रोन कैमरे से निगरानी शुरू कर दी है। जिले में नगर निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच शराब माफिया भी अब सक्रिय हो गए है। जहां शराब माफियाओं ने बाहरी राज्यों से सस्ती शराब लाकर स्टॉक करना शुरु करने की जुगत में है। जिससे वह चुनावी माहौल में अवैध शराब को खपा सकें, लेकिन आबकारी विभाग की टीम ऐसे लोगों पर पैनी नजर है। अवैध रूप से शराब बेचने वाले के खिलाफ अभियान चला रही है। आबकारी विभाग की टीम ने दबिश के दौरान अवैध शराब समेत तस्कर को गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के तहत जिलाधिकारी एवं पुलिस आयुक्त के निर्देशन में नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया सोमवार को जिले में आबकारी निरीक्षकों द्वारा अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन पर पूर्ण रुप से रोकथाम के लिए चेकिंग एवं दबिश की कार्रवाई की गई। आबकारी निरीक्षक अभय दीप सिंह की टीम एवं थाना नन्दग्राम पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा नन्दग्राम अंतर्गत नूरनगर, दीनदयालपुरी, नई बस्ती, नन्दग्राम, सेवा नगर आदि स्थानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान दीनदयालपुरी के पास से सोनू पुत्र सुल्तान निवासी कनावानी इंदिरापुरम को अवैध रुप से शराब की बिक्री करते हुए पाया गया। जिसके पास से 50 पौवे अवैध अंग्रेजी शराब इंपैक्ट ग्रेन व्हिस्की हरियाणा मार्का बरमाद किया गया। पकड़ा गया आरोपी कनावनी इंदिरापुरम से आकर नंदग्राम में शराब तस्करी का अवैध कारोबार करता था। उक्त शराब को वह क्षेत्र में लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद ही दोगुने दामों में बेचता था। जिसके खिलाफ नंदग्राम थाने में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।