नामांकन प्रक्रिया शुरु: नगर आयुक्त ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

गाजियाबाद। नगरीय निकाय चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई। नगर निगम के 100 वार्ड के पार्षदों के लिए नवयुग मार्केट चंद्रपुरी स्थित नगर निगम के एमबी गल्र्स इंटर कॉलेज में नामांकन दाखिल होने है। नगर निगम द्वारा यहां पर नामांकन दाखिल किए जाने को लेकर व्यवस्था कराई है। सोमवार को नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने एडीएम सिटी गंभीर सिंह, एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह आदि अधिकारियों के साथ नामांकन स्थल का मौके पर जायजा लिया। कॉलेजे के 20 कमरों में पार्षद पद के लिए उम्मीदवारों द्वारा 24 अपै्रल तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे।

नगर आयुक्त ने बताया कि कॉलेज के 20 कमरों में नामांकन दाखिल किए जाने को लेकर व्यवस्था की गई। इनमें इंटरनेट की सुविधा के साथ कंप्यूटर, कुर्सी-मेज, पानी की व्यवस्था के साथ साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था की गई है। नामांकन कक्ष में रिटर्निंग ऑफिसर एवं एआरओ अपने-अपने कक्ष में टीम के साथ उपस्थित मिले। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। 17 अप्रैल सोमवार से आगामी 24 अप्रैल सोमवार तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। वहीं,नगर आयुक्त के निर्देशन में नगर निगम कार्यकारिणी कक्ष में चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों की सुविधा के लिए नो ड्यूज के सर्टिफिकेट जमा होने के बाद सोमवार तक 725 एनओसी जारी की जा चुकी हैं।