12 पेटी शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार

अवैध शराब की बिक्री पर आबकारी विभाग की पैनी नजर

गाजियाबाद। होली पर्व के मद्देनजर आबकारी विभाग ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। होली पर अवैध शराब का निर्माण, बिक्री एवं परिवहन रोकने के लिए अलग से रणनीति तैयार की गई है। त्योहार पर शराब माफिया मनमानी न कर सकें, इसके लिए सभी आबकारी निरीक्षकों को जरूरी बिदुओं पर दिशा-निर्देश दिए गए हैं। अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री से संबंधित संवेदनशील स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। मुख्य मार्गों पर संदिग्ध वाहनों की सघन जांच की जा रही है। दिल्ली, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से अवैध शराब की तस्करी न कर सकें, इसे ध्यान में रखकर आबकारी विभाग का चक्रव्यूह पूरी तरह से तैयार है। आबकारी विभाग ने हरियाणा मार्का की अवैध शराब बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया है।

उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में डीएम एवं एसएसपी के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा जनपद में अवैध शराब की बिक्री व परिवहन पर पूर्ण रूप से अकुंश लगाने के लिए विशेष अभियान चला रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 आशीष पांडेय की टीम एवं विजयनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने सिद्धार्थ विहार, अकबरपुर बहरामपुर 20 फिट रोड एवं अन्य संदिग्ध स्थलों पर दबिश दी। दबिश के दौरान तस्कर सोनू पुत्र इंदर पाल को अवैध रूप से 90 पौवे देशी शराब मार्का ताजा संतरा फॉर सेल इन हरियाणा की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ थाना विजयनगर में आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया। उधर आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी मौर्य की टीम एवं थाना लोनी बॉर्डर की टीम ने राहुल गार्डन, बेहटा हाजीपुर में दबिश दी। दबिश के दौरान 11 पेटी में 550 पौव्वा मोटा ब्रांड फार सेल हरियाणा बरामद किया गया।

वहीं आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा सेक्टर-1 की टीम एवं कविनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने दबिश के दौरान आदित्य वर्ड सिटी के पास से तस्कर प्रेम विश्वकर्मा निवासी महरौली को 25 पौवा मिस इंडिया ब्राण्ड देशी शराब तीव्र मशालेदार यूपी की बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया।
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि होली का पर्व नजदीक है। वही छोटे तस्कर हरियाणा से सस्ते दामों में शराब की बिक्री कर क्षेत्र में अवैध रूप से बेचने की फिराक में रहते है। इसके अलावा शराब की दुकाने बंद और खुलने से पहले इन्हें सप्लाई करते है। मगर जनपद में अवैध शराब का कारोबार बिल्कुल भी बर्दास्त नही किया जाएगा। अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए सभी इंस्पेक्टर अपने-अपने क्षेत्र में दबिश एवं छापेमारी की कार्रवाई कर रहें है। जिसका सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे है।