नगरायुक्त का नायाब आईडिया, अब ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नालों की सफाई व्यवस्था पर नजर

गाजियाबाद। मानसून सिर पर है। इसके मद्देनजर शहर की साफ-सफाई के काम में नगर निगम युद्धस्तर से जुटा है। मकसद मानसून आने पर नागरिकों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े। सामान्य सफाई के अलावा छोटे-बड़े नालों की साफ-सफाई पर गंभीरता से काम चल रहा है। इसके बावजूद किसी प्रकार की कोताही बरती न जा सके, इसके लिए नगर निगम ने अहम फैसला लिया है। इसके तहत नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर द्वारा ड्रोन कैमरे के जरिए बड़े नालों की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा।

इससे नालों की वास्तविक स्थिति का आसानी से पता चल सकेगा। ४० बड़े नालों की सफाई का ड्रोन से जायजा लिया जाना है। नगर निगम द्वारा शहर में योजनाबद्ध तरीके से साफ-सफाई कराई गई है। इसी क्रम को आगे बढ़ाकर नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर शहर में बड़े नालों की सफाई व्यवस्था का जायजा ड्रोन कैमरे के माध्यम से लिया जाएगा। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश ने बताया कि महापौर आशा शर्मा तथा नगरायुक्त तंवर की कुशल योजना के तहत शहर में बड़े नाले जैसे कि ब्रिज बिहार का नाला तथा उससे जुड़े अन्य नालों इत्यादि की सफाई वृहद स्तर पर कराई जाती है, जिसकी सफाई व्यवस्था की निगरानी आसानी से आधुनिक तकनीकी के अंतर्गत ड्रोन कैमरे से की जा सकेगी।

शहर के 40 बड़े नाले जोकि पांचों जोन के अंतर्गत आते हैं, उन पर्र ड्रोन के माध्यम से सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जा सकेगा। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि आधुनिक तकनीकी युग में नगर निगम आधुनिक टेक्नोलॉजी के आधार पर कई कार्य कर रहा है। इसी क्रम में शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा भी ड्रोन कैमरे के माध्यम से लिया जा रहा है। खासकर वसुंधरा जोन में ड्रोन से नालों की साफ-सफाई को देखा जा रहा है और पल-पल की खबर अधिकारी को रहेगी, जिससे मौके पर कब कहां किस तरह सफाई व्यवस्था करानी है, निर्देश देने में भी आसानी रहेगी तथा अधिकारियों को पर्यवेक्षण में भी आसानी होगी।

नगर निगम द्वारा अन्य विभागों में भी कई तकनीकी माध्यम से कार्य किए जा रहे हैं। जिनके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। मानसून से पहले सभी नालों की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए नगरायुक्त ना सिर्फ निरंतर बैठकें कर रहे हैं बल्कि मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं। नालों की सफाई के लिए अच्छा खासा बजट भी निर्धारित किया गया है। मानसून से पहले की बारिश में भी नगर निगम के प्रयासों की झलक देखने को मिली थी। कुछ दिन पहले झमाझम बारिश होने के बावजूद शहर में कहीं पर भी जलभराव की विकट समस्या सामने नहीं आई थी।

नगर निगम आधुनिक टेक्नोलॉजी के आधार पर कई कार्य कर रहा है। इसी क्रम में शहर में बड़े नालों की सफाई व्यवस्था का जायजा ड्रोन कैमरे के माध्यम से लिया जा रहा है। ड्रोन के इस्तेमाल से पल-पल की खबर मिलती रहेगी, जिससे मौके पर कब कहां किस तरह सफाई व्यवस्था करानी है, निर्देश देने में भी आसानी रहेगी तथा अधिकारियों को पर्यवेक्षण में भी आसानी होगी।
महेंद्र सिंह तंवर
नगरायुक्त
नगर निगम गाजियाबाद