दिन में मजदूरी और रात में मुरादनगर से नंदग्राम में आकर करता था शराब तस्करी

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से यूपी मार्का के शराब के पव्वे बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर मुरादनगर से नंदग्राम में आकर शराब तस्करी करता था। मुरादनगर में पहले दिन में ही लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब के पव्वे खरीद लेता था और रात 10 बजे के बाद उक्त शराब को वह डिमांड अनुसार शराब की तस्करी करता था। जिसमें वह एक पव्वे पर 20 से 25 रुपए अतिरिक्त वसूल करता था।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार तड़के आबकारी निरीक्षक अभय दीप सिंह की टीम द्वारा थाना नन्दग्राम अंतर्गत नूर नगर, नई बस्ती, सिक्रोड, सिहानी, राजनगर एक्सटेंशन आदि स्थानों पर दबिश दी गई। वहीं मुखबिर से सूचना मिली की विनायक हॉस्पिटल, एनएच-58, नंदग्राम के पास एक व्यक्ति अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी तो मौके पर सुंदर पुत्र ताराचंद निवासी शोभापुर, मुरादनगर शराब तस्करी करते हुए पाया गया। जिसके कब्जे से 45 पौवे मिस इंडिया देसी शराब यूपी मार्का के बरामद किया गया। पूछताछ में तस्कर ने बताया कि हॉस्पिटल के पास शराब तस्करी करने में खतरा कम रहता है। इसलिए वह मुरादनगर से यहां आकर शराब तस्करी करता था।

प्रत्येक पव्वे पर 20 से 25 रुपए अतिरिक्त वसूली करता था। पकड़ा गया तस्कर दिन में मजदूरी और रात में शराब तस्करी का कारोबार करता था। जिसके खिलाफ थाना नंदग्राम में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। अवैध शराब के खिलाफ टीम द्वारा लगातार छापेमारी एवं चेकिंग की जा रही है। साथ शराब की दुकानों का भी औचक निरीक्षण और गुप्त टेस्ट परचेजिंग कराई जा रही है। जिससे ओवर रेटिंग की शिकायत पर रोक लगाई जा सकें।