वैक्सीनेशन: सरकारी व्यवस्था हिट, प्राइवेट अस्पताल सुस्त

गाजियाबाद। कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान के तहत लोगों का भरोसा सरकारी व्यवस्था पर अधिक है। प्राइवेट अस्पतालों का रुख करने के बजाए लोग सरकारी अस्पताल एवं सरकारी व्यवस्था के तहत लगाए जा रहे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाना पसंद कर रहे हैं। कुछ अस्पतालों को छोड़ दिया जाए तो टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद भी हजार का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं। 24 घंटे में पांच हजार लोगों का टीकाकरण करने का दावा करने वाले एक निजी अस्पताल में 1 सप्ताह बाद भी अभी तक 1000 लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हुआ है। वहीं सरकारी केंद्रों पर प्रतिदिन 10 हजार से 12 हजार टीके प्रतिदिन लगाए जा रहे हैं। वैक्सीनेशन की रफ्तार शहरी क्षेत्र में अधिक है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग वैक्सीनेशन को लेकर कम रुचि दिखा रहे हैं। शहरी इलाकों में 70 प्रतिशत से ज्यादा वैक्सीनेशन हो रहा है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन बहुत कम है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में वैक्सीनेशन का प्रतिशत बढ़ाने और लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग ने घर-घर टीकाकरण योजना बनाई। इसके तहत 12 टीमों का गठन किया गया है। एक टीम एक गांव में जाती है और लोगों को वैक्सीन लगाती है। जिस गांव में जिस दिन वैक्सीनेशन किया जाना होता है उससे एक दिन पहले आशा कार्यकर्ता गांव के सभी घरों में जाकर वैक्सीनेशन की जानकारी करती हैं। घर में कितने सदस्य हैं, उनमें कितनों को वैक्सीन लगाई जा सकती है और कितने लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जाता है। जिले में अब तक लगभग 772000 लोगों को वैक्सीन लगाया जा चुका है। इनमें से 660852 लोगों को पहली डोज और 111225 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। 18 से 44 वर्ष के उम्र के 294327 और 45 से 59 वर्ष तक के 232590 लोगों को टीका लगा है जबकि 60 से अधिक उम्र के 133612 लोगों को टीका लगाया गया है।

एमएमजी अस्पताल में बने वैक्सीनेशन सेंटर महिला स्पेशल वैक्सीनेशन सेंटर है, यहां सिर्फ महिलाओं को टीका लगाया जाता है। महिला अस्पताल में महिला एवं पुरुष दोनों का वैक्सीनेशन होता है। दोनों ही वैक्सीनेशन सेंटर पर 18 प्लस और 45 प्लस, दोनों कैटेगरी के वैक्सीनेशन होते हैं। सेंटर पर आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाता है। वैक्सीनेशन सेंटर को जीरो वेस्टेज सेंटर के रूप में तैयार किया जा रहा है।
डॉ. पवन कुमारी,
सीनियर मेडिकल ऑफिसर
जिला महिला अस्पताल

अधिक से अधिक संख्या में लोगों का वैक्सीनेशन हो इस पर ध्यान दिया जा रहा है। नवयुग मार्केट स्थित नगर निगम मुख्यालय में कैंप लगाकर ठेली पटरी और रहरी वालों को वैक्सीनेशन किए जा रहे हैं। यहां पर सभी आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन होता है। फ्रंटलाइन वर्कर्स और खेली-पटरी वालों का जल्द से जल्द शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो इस पर विशेष फोकस किया जा रहा है।
डॉ मिथिलेश कुमार,
नगर स्वास्थ्य अधिकारी
गाजियाबाद नगर निगम