बिल्डर के खिलाफ रेजीडेंट्स को मिला पार्षद का साथ

-विवाद के बाद जैसे-तैसे शांत हुआ मामला

गाजियाबाद। एक्सप्रेस ग्रीन अपार्टमेंट वैशाली में कल पानी का टैंक फटने से बड़ी घटना होते-होते बची थी। कुछ लोगों का नुकसान भी हुआ। लोगों में काफी आक्रोश था। सोसायटी के लोगों ने गुरुवार को बिल्डर के खिलाफ धरना दिया। मौके पर क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल, कौशांबी थाना अध्यक्ष महेंद्र सिंह पहुंचे। बिल्डर अमित गोयल को मौके पर आने के लिए कहा। काफी देर बाद बिल्डर मौके पर पहुंचा। बिल्डर तथा वहां के निवासियों में आपस में बिल्डिंग में बचे काम के लिए वार्ता हुई। बिल्डर द्वारा शेष काम कराने का आश्वासन दिया गया और कहां और भी कोई काम होगा तो मैं वह करा दूंगा। लिखित में दोनों पक्षों का एग्रीमेंट होगा। पार्षद मनोज गोयल द्वारा बिल्डर को चेतावनी दी गई है। उसने अगर इनका काम नहीं कराया तो वहां के सभी निवासियों के साथ मिलकर शेष फ्लैट को बेचने नहीं दिया जाएगा। बिल्डर द्वारा इन सभी बातों को मान लिया गया है। कल से वहां पर कार्य शुरू होने की बात कही गई है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि डी.एन. सिंह, प्रवीण महेश्वरी, प्रभात भट्टाचार्य, अरुण सिंह, मोहित शर्मा, सुमित ग्रोवर, पूजा गुप्ता, सोनिया शर्मा, सुमिता सिंह, श्रद्धा गर्ग, अजय गुप्ता, निधि एम राठी, अतनु बनर्जी, इंदु मुंद्रा, जया सिंह, संजय भारद्वाज, नीलिमा बालोदी, मीनू सरकार, सुनील गुप्ता, सर्वेश कुमार, रीता बत्रा, ईशा सिन्हा, भावना चक्रवर्ती, अनु सक्सेना, शालनी चक्रवर्ती, ऊषा वर्मा, कविता चौहान, भारती ग्रोवर, सोलानी बनर्जी, दिव्या सक्सेना, दीपिका रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।