वैश्य समाज ने खोला मोर्चा, डॉ. सपना बंसल को उतारेंगे चुनाव मैदान में

इंदिरापुरम में मींटिग कर वैश्य समाज ने किया शक्ति प्रदर्शन

गाजियाबाद। विधान सभा चुनाव में भाजपा से साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र से शिक्षाविद् डॉ. सपना बंसल को टिकट न मिलने का विरोध शुरू हो गया है। इसके तहत वैश्य जागरुक मंच ट्रांस हिंडन द्वारा रविवार को गुप्ता एसोसिएट इंदिरापुरम पर बैठक आयोजित कर डॉ. सपना बंसल को निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतारने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने बताया कि साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज एवं वैश्य समाज के लोग रहते हैं, मगर आज तक समाज की किसी महिला को भाजपा ने टिकट नहीं दिया। साहिबाबाद विधान सभा क्षेत्र से शिक्षाविद् डॉ. सपना बंसल को लेकर वैश्य अग्रवाल परिवार, आर्य समाज इंदिरापुरम द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश अध्यक्ष को पत्र भी लिखा जा चुका है। मगर इस बार फिर भाजपा ने वैश्य समाज को टिकट न देकर समाज की अनदेखी की है।
वैश्य समाज की अनदेखी करना इस विधान सभा में भाजपा को भारी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज का साढ़े तीन लाख वोटर हैं। लेकिन राजनीतिक दलों द्वारा वैश्य समाज को नजरअंदाज किया गया है। भले ही चुनावी नतीजे कुछ भी क्यों न हो मगर, वैश्य समाज अब मांगेगा, नहीं बल्कि अन्य समाज की तरह अपना हक लेकर रहेगा।प्रदीप गुप्ता ने कहा कि 19 दिसंबर को गाजियाबाद में विराट वैश्य अग्रवाल महाकुंभ सम्मेलन का आयोजन हुआ था, जिसमें डॉ. सपना के समर्थन में साहिबाबाद विधान सभा से सबसे अधिक लोग पहुंचे थे। कोरोना काल के दौरान जब भाजपा के मंत्री और विधायक अपने घरों में कैद हो गये थे और लोग उपचार के अभाव में दम तोड़ रहे थे, तब डॉ. सपना बंसल और वैश्य समाज ने रात-दिन एक करके मानवता की सेवा में अपने को पूरी तरह झोंक दिया था। उन्होंने केवल अग्रवाल समाज का ही दिल नहीं जीता अपितु आज समाज के प्रत्येक वर्ग पर अपनी ओजस्वी वाणी से पूरी तरह पकड़ बना रखी है। देश को ऐसे व्यक्तित्व की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि वैश्य समाज ने डॉ. सपना बंसल को निर्दलीय प्रत्याशी उतारने का मन बना लिया है। वैश्य समाज अपने प्रत्याशी को जिताकर समाज को एक नई दिशा देने का काम करेगा। क्योंकि वैश्य समाज अब अपना हक मांगने वाला नही है, खुद अपने हक के लिए लड़ेगा।
बैठक में सभी लोगों ने एक स्वर में राजनीतिक दलों द्वारा वैश्य समाज की उपेक्षा का आरोप लगाया और सर्वसम्मति से डॉक्टर सपना बंसल को साहिबाबाद विधानसभा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव में खड़े होने के लिए कहा।
वैश्य समाज का कहना है कि आज वैश्य समाज देश में रोजगार देने में, सरकार को टैक्स देने में, कोरोना काल में लोगों की सहायता करने में तथा दान पूर्ण करने में सबसे आगे है और साहिबाबाद विधानसभा में, इंदिरापुरम की प्रत्येक सोसाइटी में, खोड़ा में ,राजेंद्र नगर में, वैशाली में, वसुंधरा में बड़ी संख्या में बढ़ता जा रहा है अगर वास्तविक आंकड़ा दिया जाएगा तो संख्या बल में भी काफी आगे हैं परंतु जिस प्रकार राजनीतिक दल वैश्य समाज की उपेक्षा करते रहे हैं और करते जा रहे हैं अब वैश्य समाज अपनी ताकत दिखाएगा और यहां का चुनाव डॉ. सपना बंसल के नेतृत्व में जीतकर दिखाएगा। बैठक में खोड़ा वैश्य अग्रवाल समाज के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता, इंदिरापुरम वैश्य अग्रवाल परिवार के अध्यक्ष महानद अग्रवाल, वैश्य सभा इंदिरापुरम के महासचिव दीपक गुप्ता आदि मौजूद रहे।