पार्षद की मुहिम हर व्यक्ति को लगे वैक्सीन

-वेंटीलेटर पर जाने से अच्छा वैक्सीन को दें प्राथमिकता: मनोज गोयल

गाजियाबाद। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। कोरोना से बचाव को हर व्यक्ति को लगे वैक्सीन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल घर जाकर लोगों को वैक्सीन के लिए जागरूक करने में जुटे हुए है। पार्षद के इस प्रयास से क्षेत्र में काफी हद तक कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सका था। अब 60 से अधिक उम्र वाले लोगों को बूस्टर डोज तथा 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों को शतप्रतिशत वैक्सीने लगे, इसके लिए फिर से प्रयास शुरू कर दिए है। रविवार को क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल तथा उदयगिरी कौशांबी आरडब्ल्यू के सहयोग उदयगिरी टावर कौशांबी कैंप के माध्यम से 60 साल से ऊपर बूस्टर डोज तथा 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान 150 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वेंटीलेटर पर जाने से अच्छा कोरोना की वैक्सीन लगवाना है। मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना और टीका लगवाना अपनी मर्जी की बात नहीं रही है। अब यह व्यक्ति की सामाजिक जिम्मेदारी है। हमें यह सुनिश्चित करना है कि हम अपने लापरवाह व्यवहार से दूसरे व्यक्तियों का जीवन खतरे में नहीं डाले। इस मौके पर चिकित्सा केंद्र की प्रभारी डॉ रितु वर्मा, पवित्रा, कनक राय, पुष्प लता, आरडब्ल्यू अध्यक्ष सुरेंद्र, सचिव रोहित सरीन, कमल ओबरॉय, शोभा रानी बरनवाल, आलोक माथुर, आशीष, अनिल शर्मा, धीरेंद्र, धर्मेंद्र, केके तलवार, भाजपा नेता अवधेश कटिहार, शिव शंकर उपाध्याय सहित क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे।