रात के अंधेरे में मंदिर के पास बेच रहा था शराब, गिरफ्तार

गौतमबुद्ध नगर। लोकसभा चुनाव को लेकर अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर यूपी शराब की तस्करी कर रहा था। लोकसभा चुनाव को लेकर आबकारी विभाग की टीम ने शराब तस्करों पर अपना शिकंजा कसना तेज कर दिया है। आबकारी विभाग की कार्रवाई को देख कर शराब तस्करों ने बाहरी राज्यों की शराब तस्करी छोड़ कर क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकानों से ही शराब तस्करी शुरू कर दी है। जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जनपद में लोकसभा चुनाव को लेकर आबकारी विभाग की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में दबिश एवं चेकिंग की कार्रवाई कर रही है।

मंगलवार रात को आबकारी निरीक्षक रवि जायसवाल एवं थाना सेक्टर-49 की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई। दबिश के दौरान श्रीधाम मंदिर सेक्टर-48 के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे अनुज पुत्र सुरेश निवासी गांव आनन्दीपुर सहसवान जिला बदायूं हाल पता शम्भू मिस्त्री का मकान गिजोड थाना सैक्टर-24 नोएडा को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 130 पौवे मिस इंडिया यूपी मार्का के बरामद किया गया। पकड़ा गया तस्कर क्षेत्र की लाइसेंसी शराब की दुकानों से शराब खरीद कर उक्त शराब को दुकान बंद होने के बाद महंगे दामों में बेचता था। रात भी आरोपी ने लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब खरीद कर उक्त शराब को दुकान बंद होने के बाद श्रीधाम मंदिर के पास खड़ा होकर बेच रहा था। जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया।