आम के बाग व खेत के बीच बना रहे थे कच्ची, आबकारी विभाग ने ध्वस्त की भट्टी

-चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए आबकारी विभाग ने बनाई रणनीति, सख्त हुआ विभाग
-200 किलो लहन और 25 लीटर कच्ची शराब बरामद, लहन को मौके पर किया नष्ट

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इसके साथ ही आबकारी विभाग की टीम ने भी अवैध शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई एक बार फिर तेज कर दी है। चुनाव में नेता शराब तस्कर अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप खपाने की जुगत में है। हालांकि आबकारी विभाग की सतर्कता ने तस्करों के कमाई के खेल को बिगाड़ रखा है। ऐसे में शहर व गांवों की बस्तियों में मतदाताओं को लुभाने के लिए अवैध देशी व कच्ची शराब जगह बना चुकी है। मगर चुनाव में होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए आबकारी विभाग ने पहले से ही अपना मोर्चा संभाला हुआ है। जिसके चलते बाहरी राज्यों से होने वाली शराब तस्करी पर पूरी तरह से इस बार विराम लगता नजर आ रहा है। अब इसे आबकारी विभाग की कार्रवाई का असर कहा जाए या फिर शराब तस्करों में आबकारी विभाग का डर दोनो एक ही बात है। दरअसल त्योहार हो या फिर चुनाव में बाहरी राज्यों की शराब तस्करी के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में कच्ची शराब का धंधा भी जोर पकडऩे लगता है।

ग्रामीण क्षेत्र में तस्कर घर, जंगल, खेत व बाग में भट्टी जलाकर अपने धंधे को चमकाने का प्रयास शुरु कर देते है। जिस तरह के मतदाता, उस तरह की शराब उन्हें दी जाती है। ग्रामीण क्षेत्र में कच्ची एवं सस्ती शराब तो शहरी क्षेत्र में बाहरी राज्यों की शराब बांटी जाती है। लखनऊ में चुनाव को भले ही अभी वक्त है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में प्रत्याशी एवं उनके गुर्दे शराब और धन बल का इस्तेमाल कर चुनाव का रुख अपने पक्ष में मोडऩे के हथकंडे अपना रहे है। वोटरों को लुभाने के लिए शराब का इस्तेमाल करने की योजना बना रहे है। इसी क्रम में आबकारी विभाग की टीम ने बुधवार को चुनाव में खपाने के लिए तैयार हो रही कच्ची शराब की भट्टी पर अपना डंडा चलाते हुए ध्वस्त कर दिया। तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए घर व खेत के बीच शराब की भट्टी को सुलगा रहे थे। लेकिन आबकारी विभाग की सख्ती के चलते चुनाव में शराब बांटने की मंशा इस बार अधूरी नजर आ रही है। क्योंकि अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की सात टीमें और विशेष प्रवर्तन मेरठ की टीमें लगातार छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई को बखूबी अंजाम दे रही है।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई के चलते जनपद में चुनावी सीजन में भी कच्ची शराब का कारोबार शुरुआत से पहले ही समाप्ती की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया लोकसभा चुनाव को लेकर आबकारी निरीक्षक इंस्पेक्टर भूपेन्द्र सिंह, विजय शुक्ला, विवेक सिंह, रजनीश प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, कृति प्रकाश पाण्डेय, अभिषेक सिंह, विजय राठी, सुभाष चन्द्र, अरविंद बघेल, कौशलेन्द्र रावत, लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, रिचा सिंह और सुनीता ओझा की टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में लगातार दबिश एवं चेकिंग की जा रही है। साथ ही प्रतिदिन दुकानों का निरीक्षण कर स्टॉक को भी चेक किया जा रहा है। बुधवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 अभिषेक सिंह एवं थाना माल की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम केडौरा, बाजार गांव, रामनगर में आम के बाग एवं खेत सहित संदिग्ध स्थानों पर दबिश और छापेमारी की गई। दौरान दबिश मौके से लगभग 200 किलो लहन और 25 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया। बरामद लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 2 अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही आसपास के ग्रामीणों को भी अवैध शराब के खिलाफ जागरूक करते हुए बताया गया कि अवैध शराब का सेवन न करें।

आपके आसपास होने वाले अवैध शराब के कारोबार की सूचना आबकारी विभाग को दें। आपके द्वारा दी गई सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी और नाम व पता पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। अवैध शराब के धंधे को मिलकर ही समाप्त किया जा सकता है। आगामी 20 मई को मतदान होना है। जिसके लिए माफिया भी आप सभी के बीच सक्रिय हो गए है। जिन पर कार्रवाई करने के लिए आप सभी का सहयोग बेहद ही जरूरी है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया इसके अलावा टीमों द्वारा जनपद की मदिरा की दुकानों पर टेस्ट परचेजिंग करते हुए दुकानों का गहन निरीक्षण किया गया। साथ ही विक्रेताओं को भी चेतावनी दी गई अगर ओवर रेटिंग की शिकायत या फिर नियम के विपरीत किसी भी विशेष एक व्यक्ति को अधिक मात्रा में शराब दी गई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दुकानों के आसपास मौजूद दुकानों पर भी खुद नजर रखें। कहीं ऐसा न हो लाइसेंसी दुकान के पास मौजूद दुकानदार उक्त दुकान से शराब लेकर तस्करी न कर रहा हो।