आरकेजीआईटी में मैटलैब एंड इट्स एप्लीकेशन पर वर्कशॉप का आयोजन

गाजियाबाद। मैटलैब एंड इट्स एप्लीकेशन्स पर दो दिवसीय कार्यशाला आरकेजीआईटी में संपन्न हुई। राज कुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में दो दिवसीय मैटलैब एंड इट्स एप्लीकेशन वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा डिजाइन टेक के सहयोग से किया गया था। कार्यशाला मुख्य रूप से विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्रों और संकाय प्रतिभागियों के लिए आयोजित की गई थी। कार्यशाला के उद्घाटन समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में डॉ. बी सी शर्मा (निदेशक आरकेजीआईटी), डॉ. आरके यादव (डीन अकादमिक), डॉ. पुनीत चंद्र श्रीवास्तव (डीन ईआईआई) शामिल थे। उद्घाटन समारोह की शुरुआत गणमान्य लोगों ने देवी सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ. बी सी शर्मा, निदेशक आरकेजीआईटी ने प्रतिभागियों को इस कार्यशाला के महत्व के बारे में जानकारी दी।

डॉ. आरके यादव, डीन एकेडमिक्स ने प्रतिभागियों का स्वागत किया और संक्षेप में कार्यशाला के बारे में बताया। इसी क्रम में मनोज कुमार (मैटलैब विशेषज्ञ) भी प्रतिभागियों को प्रशिक्षित करने के लिए उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग पर आधारित विभिन्न हैंड्स ऑन सत्र हुए। कार्यशाला का समन्वय वैभव शर्मा, (सहायक प्रोफेसर, ईसीई विभाग) द्वारा किया गया। डॉ. पुनीत चंद्र श्रीवास्तव (डीन ईआईआई) ने मैटलैब विशेषज्ञ को स्मृति चिन्ह भेंट किया। आरकेजी गु्रप के वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल ने कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी।