विश्व खाद दिवस: कौशांबी सेंटर पार्क में बच्चों को बांटा गया भोजन

-खान पान व शिक्षा के प्रति गंभीर रहे लोग: मनोज गोयल

गाजियाबाद। लव केयर फाउंडेशन द्वारा रविवार को विश्व खाद दिवस के अवसर पर कौशांबी सेंटर पार्क में बच्चों को भोजन बांटा गया। जिसका शुभारंभ क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल ने किया। लगभग 1200 बच्चों को भोजन दिया गया। पार्षद मनोज गोयल ने कहा यह अवसर हमें अपने खान पान व शिक्षा के प्रति सजग करता है। हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहना चाहिए। जंक व डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों से दूर रहना चाहिए। स्वस्थ रहेंगे तभी बेहतर शिक्षा दिक्षा पा सकेंगे।

दुनिया के भूख पीडि़तों की दुर्दशा की ओर सबका ध्यान दिलाना और सबके लिए सेहतमंद खाना सुनिश्चित करने के मकसद से संयुक्त राष्ट्र के खाद्य एवं कृषि संगठन ने 16 अक्टूबर 1979 को विश्व खाद्य दिवस मनाने की शुरुआत की थी। पौष्टिक आहार किसी भी शरीर को स्वस्थ रखने के लिए बहुत जरूरी होता है। स्वाद के साथ ही सेहत पर ध्यान रखने के लिए पौष्टिक आहार को अपनी डाइट में शामिल करें।

इस मौके पर लव केयर के डायरेक्टर संजय दादू, रीमा मल्होत्रा, सात्विक भोजन से अभिषेक, ऑन कंपनी से नरेंद्र कश्यप, मोनोटेक से प्रियंका राठी, खैतान पब्लिक स्कूल से एमलिन, कौशांबी वेलफेयर एसोसिएशन की सचिव शोभा रानी, बरनवाल, भाजपा नेता अवधेश कटिहार, शिव शंकर उपाध्याय, पूजा मेहरा, रेनू मल्होत्रा, मंजू बरौनी सहित क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे।