अपराध मुक्त प्रदेश और विकास के लिए योगी जरूरी: केके शर्मा

समाजसेवी शर्मा ने विजयनगर के मवई गांव में किया डोर टू डोर जनसम्पर्क

गाजियाबाद। भाजपा के नेतृत्व में प्रदेश का समन्वित विकास हुआ है। सबका साथ व सबका विकास की ध्येय भी रहा है। भाजपा के साथ जनता कदम से कदम मिलाये। केंद्र के साथ कदम ताल करती हुई प्रदेश की सरकार विकास को आगे बढ़ाने का काम करेगी। इसलिए निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि प्रदेश की जनता भाजपा के प्रत्यशियों को जिताने का काम करेगी। यह बातें सोमवार को गाजियाबाद विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के लिए प्रचार-प्रसार में जुटे वरिष्ठ समाज सेवी एवं श्री राम पिस्टन कम्पनी के पूर्व महाप्रबन्धक केके शर्मा ने विजयनगर के मवई गांव में डोर टू डोर जनसम्पर्क करते हुए कहीं। उन्होंने कहा पिछली सरकारों ने पिछड़ों का सिर्फ वोट लेने का काम किया, उन्हें मिला कुछ नहीं। भाजपा जो कहती है, वही करके दिखाती है। राममंदिर बनाने व अनुच्छेद 370 हटाने का काम भी भाजपा ही कर पाई। माफिया व गुंडों से लोगों को योगी सरकार ने मुक्ति दिलाई। उन्होंने कहा सपा शासन में अपराधों को खुलकर बढ़ावा मिला है। खासतौर पर महिलाओं पर अत्याचार कम होने का नाम नहीं ले रहे। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने यूपी के अंदर सुरक्षा, समृद्धि व सुशासन का जो मॉडल दिया है वह प्रत्येक व्यक्ति को भावनात्मक रूप से अपने साथ जोड़ता है। प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास के मंत्र को यूपी के प्रत्येक व्यक्ति ने अंगीकार किया है, जिसका लाभ भाजपा को इस चुनाव में भी प्राप्त होगा। जिस प्रदेश में पांच साल पहले पुलिस अपराधियों के आगे-आगे भागती थी, आज वहीं पेशेवर माफिया भागता है और पुलिस दौड़ाती है।

पांच साल के दौरान प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ है। रोजगार और निवेश की संभावनाओं को गति मिली है। 10 मार्च को प्रचंड बहुमत से बीजेपी सरकार बनने के बाद इनमें और रफ्तार आएगी। देश और प्रदेश के विकास और भाजपा की मजबूती के लिए गाजियाबाद विधानसभा प्रत्याशी अतुल गर्ग के हाथों को मजबूती दें। इस दौरान केके शर्मा ने चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए वार्ड-27 डूंडाहेड़ा विजय नगर में पार्षद ललित कश्यप के कार्यालय पर जनसम्पर्क करते हुए क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठक करते हुए
शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। बैठक कर भाजपा को विजयी बनाने एवं पुन: योगी जी को मुख्यमंत्री बनाने का क्षेत्रवासियों से संकल्प लिया।