नगर निगम अधिकारी घायल स्लैब टूटने से रेन वॉटर टैंक में गिरे जोनल प्रभारी

पार्षदपति ने बाहर निकाल कर अस्पताल में कराया भर्ती

गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र में सीवर की समस्या का मुआयना करने के लिए पहुंचे नगर निगम के जोन प्रभारी राजवीर सिंह अचानक रेन वॉटर टैंक में गिर गए। वे जिस स्लैब के ऊपर खड़े थे, वो अचानक टूट गई। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, सिर में चोट आने से हालत गंभीर बताई गई है। नगर निगम मोहननगर जोनल प्रभारी राजवीर सिंह सोमवार सुबह वार्ड-10 डीएलएफ कॉलोनी में पार्षद रेखा गोस्वामी के साथ सीवर की समस्या का जायजा लेने के लिए गए थे। जोन प्रभारी जिस स्लैब पर खड़े थे, उसके नीचे रेन वाटर हार्वेसटिंग टैंक था। अचानक स्लैब टूट गया और जोनल प्रभारी टैंक के अंदर गिर गए। टैंक कई फीट गहरा था।

टैंक में गिरने से उनके सिर में कई गहरी चोंटे आई है। पार्षद रेखा गोस्वामी ने स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल उन्हें बाहर निकलवा कर करुणा नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत गंभीर देख यशोदा हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। पार्षद रेखा गोस्वामी दोपहर तक यशोदा हॉस्पिटल में डटी रही।

गौरतलब हो कि डीएलएफ कॉलोनी में पिछले कई वर्षों से सीवर की समस्या है। सीवर और नालियों का गंदा पानी मैन रोड़ के अलावा सोसायटी एवं पार्क तक पहुंच जाता है। डीएलएफ कॉलोनी में 9 ब्लॉक है और करीबन 50 हजार से अधिक लोग रहते है।

जिन्हें हमेशा पानी की समस्या रहती है। जिसके समाधान के स्थानीय लोग कई बार चुनाव में मुद्दा उठाने के साथ ही प्रदर्शन भी कर चुके है। मगर समस्या जस की तस है। लेकिन नवनिर्वाचित पार्षद रेखा गोस्वामी ने शपथ ग्रहण के दो दिन बाद धरातल पर काम करने के लिए काम करना शुरु कर दिया। क्षेत्र की पुरानी सीवर समस्या का जड़ से निस्तारण करने के लिए प्रारुप तैयार कर खांका खींचा जा रहा है।