सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दुर्घटनाओं में कमी लाने पर डीएम ने किया मंथन

सड़क दुर्घटनाओं में 18.53 प्रतिशत वृद्धि, करें आवश्यक कार्रवाई: राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में बीते वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष में वृद्धि हुई है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस समेत अन्य विभाग के अधिकारियों को सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने 1 जनवरी-2023 से 30 अप्रैल तक वर्ष-2022 के सापेक्ष इस वर्ष में हुई सड़क दुर्घटनाओं की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया कि बीते वर्ष के सापेक्ष इस वर्ष में अब सड़क दुर्घटनाओं में प्लस 18.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि मृतकों की संख्या में 4.76 की कमी आई है। घायलों की संख्या में 15.90 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिलाधिकारी ने इस पर चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

बैठक में वर्ष-2019-20 व 2021 में हुई सड़क दुर्घटनाओं के आधार पर समिति द्वारा जनपद में चिन्हित किए गए कुल 16 ब्लैक स्पॉट पर भी समीक्षा की गई। मेरठ रोड पर घूकना मोड़ ब्लैक स्पॉट के सड़क दुर्घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए डिवाइडर पर ऊंची रेलिंग लाई जानी है। पीडब्ल्यूडी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त मार्ग रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम को हस्तांतरित हैं।जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता व आरआरटीएस के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यहां पर जल्द रेलिंग लगाने का कार्य शुरू किया जाए। दुहाई ब्लैक स्पॉट पर ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरने वाले ट्रैफिक के लिए रंबल स्ट्रीप व दुहाई गांव में डिवाइडर को बंद करने व समुचित रेलिंग जल्द लगाई जाए। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अजय कुमार ने अवगत कराया कि यह मार्ग एनसीआरटीसी को हस्तांतरित है। उक्त कार्य को किए जाने के लिए तत्काल आकलन कर कार्य शुय किया जाए। डीएम ने मेरठ रोड स्थित एचआरआईटी कॉलेज के सामने फुट ओवर ब्रिज का निर्माण पीपीपी मोड़ पर कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा व परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस स्थल का संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम से गंगाजल ट्रीटमेंट प्लांट विजयनगर रोड पर जगह-जगह सड़क पर गड्ढ़े है। यहां पर सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती हैं। पीडब्ल्यूडी इसका तत्काल आगणन प्रस्तुत बजट की मांग करते हुए जल्द सुधारात्मक कार्रवाई शुरू करें। डीएम ने यातायात प्रबंधन के दृष्टिगत ई-रिक्शा के विनियम एवं संचालन पर सुधारात्मक कार्रवाई के लिए पुलिस,नगर निगम, निकाय व जिला प्रशासन,परिवहन विभाग के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक यथाशीघ्र कराने के निर्देश दिए।यातायात के दृष्टिगत बैठक में उपस्थित एआरटीओ प्रवर्तन, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता, जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर को निर्देशित किया कि एडीसीपी यातायात के साथ दिल्ली से सटे प्रवेश द्वार, तुलसी निकेतन,वजीराबाद रोड, भौपुरा मार्ग पर बने यू-टर्न का संयुक्त निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध कराई जाए। एडीसीपी यातायात ने अवगत कराया कि राजेंद्र नगर, सीमापुरी बॉर्डर, मोहन नगर,अर्थला मार्ग डिवाइडर के ऊपर से रोड क्रॉस करते हैं। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता ने बताया कि टेंडर जारी हो चुका है, जल्द कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

डीएम ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि सभी स्कूलों में जहां विद्यार्थी एकत्रित होते हैं। उन स्थानों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित वीडियो क्लिप चलवाए।जिससे की सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न हो सकें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि एंबुलेंस के रेस्पांस टाइम का डाटा एकत्रित किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि सड़क दुर्घटना होने पर कम से कम समय पर एंबुलेंस मुहैया कराई जाए। परिवहन विभाग,ट्रैफिक पुलिस सड़क सुरक्षा से जुड़े जैसे हेलमेट,सीट बेल्ट,मोबाइल फोन,ओवर स्पीड़,रॉंग साइड ड्राइविंग इत्यादि के विरूद्ध प्रभावी प्रवर्तन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई की जाए। बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा,एआरटीओ प्रवर्तन राघवेंद्र सिंह,मनोज कुमार मिश्रा, राजेश्वर कुशवाहा, मनोज कुमार प्रभारी एआरटीओ प्रवर्तन, जीडीए के प्रभारी चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह, पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता अजय कुमार, नगर निगम के सहायक अभियंता श्याम सिंह, एआरएम रोडवेज एनके वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास, सुशील कुमार, बस-ट्रक, टेंपो एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।