छत्तीसगढ़ में ब्राहण कल्याण बोर्ड के गठन की उठी मांग अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व महामंत्री एवं ब्राह्मण सेवक तरुण मिश्र ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की मुलाकात

रायपुर में मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों की मुलाकात काफी लंबी चली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आश्वासन दिया कि ब्राह्मणों के हितों को लेकर सरकार काम कर रही है और ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन के बारे में विचार किया जाएगा।

उदय भूमि संवाददाता
रायपुर। छत्तीसगढ़ में ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन की मांग तेज हो रही है। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व महामंत्री एवं ब्राह्मण सेवक तरुण मिश्र ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर ब्राह्मणों के हित में ब्राहण कल्याण बोर्ड के गठन की मांग की। रायपुर में मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में कई अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों की मुलाकात काफी लंबी चली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आश्वासन दिया कि ब्राह्मणों के हितों को लेकर सरकार काम कर रही है और ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन के बारे में विचार किया जाएगा।


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के बाद रायपुर में पत्रकारों से बातचीत में ब्राह्मण सेवक तरुण मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन की दिशा में प्रयास किया जाएगा। भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए तरुण मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री बेहद ऊर्जावान हैं और राज्य में जनकल्याण के लिए काफी अच्छा काम कर रहे हैं। तरुण मिश्र ने कहा कि मैं पहले भी छत्तीसगढ़ आता रहा हूं। पहले के छत्तीसगढ़ और अब के छत्तीसढ़ में अंतर को महसूस किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ में तेजी से विकास कार्य हो रहे हें। मैं मुख्यमंत्री का बेहद शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने ब्राह्मण समाज के हित में मेरे द्वारा उठाये गये मुद्दों को गंभीरता से सुना और उस पर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन, मंदिरों में काम करने वाले पंडित और पुजारियों को मासिक तनख्वाह, आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मण परिवार की बेटियों की शादी में आर्थिक मदद सहित कमजोर ब्राह्मण के लिए नौकरियों में आरक्षण की मांग की गई।