उदय भूमि
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की अवैध निर्माण और अनाधिकृत कॉलोनियों पर लगातार ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में अब हड़कंप मचा हुआ है। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स की सख्ती के चलते जिले में अनाधिकृत कॉलोनियों और कॉलोनियों में अवैध निर्माण को प्रवर्तन अनुभाग की टीमें लगातार ध्वस्त कर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-7 के प्रभारी अधिशासी अभियंता आलोक रंजन के निर्देशन में सहायक अभियंता सुरजीत वर्मा,अवर अभियंता नरेंद्र मार्कंडेय, अवर अभियंता महेश श्रीवास्तव ने जीडीए पुलिस की मौजूदगी में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत अवैध रूप से किए गए निर्माण को हथौड़ा और बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
जीडीए प्रवर्तन जोन-7 के क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र नगर साहिबाबाद में भूखंड संख्या-एस10-5/41,सेक्टर-5,राजें
औद्योगिक निर्माण को किया सील:
जीडीए प्रवर्तन जोन-2 क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से किए जा रहे औद्योगिक निर्माण को सील कर दिया गया। जीडीए उपाध्यक्ष के आदेश पर अवैध निर्माण पर अब कार्रवाई जारी है। मंगलवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-2 के अवर अभियंता सचिन अग्रवाल ने जीडीए पुलिस की मौजूदगी में ग्राम जलालाबाद,गंग नहर पटरी किनारे मुरादनगर स्थित खसरा संख्या-669 और 670 पर लोकेश शर्मा पुत्र मुरारी लाल द्वारा लगभग 850 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैक्ट्री लगाने के लिए अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा था। जीडीए अवर अभियंता ने पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध रूप से किए जा रहे औद्योगिक निर्माण को सील कर दिया। जीडीए प्रवर्तन जोन के प्रभारी ने निर्देश दिए कि अगर निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से नहीं रोका गया,तो आगे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।