सर्वाइकल को रोकने के लिए छात्राओं को लगाई गई वैक्सीन

गाजियाबाद। सर्वाइकल कैंसर कई प्रकार के एचपीवी के कारण होता है। ऐसे में यह जरूरी है कि एचपीवी से सुरक्षा के लिए टीका जरूर लगवाएं। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर से भी सलाह ले सकती हैं। इसलिए इस बीमारी से बचाव के लिए एचपीवी के खिलाफ टीका जरूर लगवाएं। इसी क्रम में लायंस क्लब गाजियाबाद अध्यक्ष डॉ. अनंतवीर जैन के नेतृत्व में लायंस पूनम तायल, राकेश मित्तल, नवनीत गर्ग, प्रदीप गुप्ता एवं संजय कांत की टीम द्वारा शनिवार को विवेकानंद स्थित सेवा समर्पण स्कूल में छात्राओं को सर्वाइकल से होने वाली बिमारी से बचाव के लिए गार्डासिल सर्विक्स वैक्सीन लगाई गई।

करीब 30 छात्राओं को वैक्सीन लगाइ गई। लायंस क्लब गाजियाबाद ने र्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 60 वंचित लड़कियों को गार्डासिल सर्विक्स वैक्सीन का टीका लगाने की योजना बनाई है। जिसमें से उन 30 छात्राओं का टीकाकरण किया गया, जो यह लगवाने में सक्षम नहीं है। उक्त गार्डासिल सर्विक्स वैक्सीन की कीमत बाजार में करीब 1100 रुपए है। जो छात्राओं को निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। जिसे सालासर टेक्नो इंजीनियर लिमिटेड द्वारा लायंस क्लब गाजियाबाद को स्पांसर की गई।

पूनम तायल ने बताया सर्वाइकल कैंसर महिलाओंं में होने वाला सबसे आम कैंसर है। ऐसे में इस बारे में लोगों को जागरूक होना बेहद जरुरी है। सेवा समर्पण स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराया जाता है। साथ उनकी पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ उनके ड्रेस का भी ध्यान सालासर टेक्नो इंजीनियर लिमिटेड द्वारा दिया जा रहा है। जिससे उनकी शिक्षा में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे।