यमुना प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में आवेदन की तिथि बढ़ी

 मिश्रित भू उपयोग, होटल, डाटा पार्क आदि योजनाओं में 25 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन, 7 फरवरी को होगा आवंटन
उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण की विभिन्न औद्योगिक एवं व्यवसायिक योजनाओं के लिए आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है। फरवरी में होने वाले यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट और निवेशकों के अनुरोध को देखते हुए यह निर्णय लिया है। अब इन योजनाओं के तहत भूखंड प्राप्त करने के लिए आवेदक 25 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। 7 फरवरी को इन योजनाओं में नीलामी के माध्यम से भूखंडों का आवंटन होगा।
विदित हो कि यमुना प्राधिकरण ने पिछले दिनों मिश्रित भू उपयोग, डाटा पार्क, औद्योगिक भूखंड, होटल भूखंड की योजना निकाली हुई है। इन योजनाओं में कुछ योजनाओं में आवेदन करने का अंतिम समय समाप्त हो चुका है, जबकि कुछ योजनाओं की निर्धारित अवधि जल्द समाप्त होने वाली है। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश को लेकर निवेशक काफी रूचि दिखा रहे हैं। प्राधिकरण के पास इन योजनाओं में समय अवधि बढ़ाने को लेकर कई अनुरोध भी मिले हैं। लखनऊ में फरवरी के दूसरे सप्ताह में यूपी ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होगा। अब तक जो रोड शो हुए हैं उसमें निवेशकों ने यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश को लेकर काफी रुचि दिखाई है, अभी निवेशकों को आमंत्रित करने को लेकर कई रोड शो देश के विभिन्न शहरों में होंगे। ऐसे में यमुना प्राधिकरण ने सभी भूखंड योजनाओं में आवेदन करने की समय सीमा को 25 जनवरी तक जारी रखने का फैसला किया है। मिश्रित भू उपयोग, होटल, डाटा पार्क आदि योजनाओं में अब 25 जनवरी तक आवेदन स्वीकार होंगे और 7 फरवरी को नीलामी के माध्यम से इनका आवंटन होगा। प्राधिकरण  का कहना है कि योजनाएं जारी रहने से ही निवेशकों को आवेदन करने का मौका मिलेगा। इसलिए योजनाओं की अंतिम समय सीमा को बढ़ाने का फैसला किया गया है। इससे प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश के लिए अवसर बढ़ेंगे।