नोएडा एयरपोर्ट के रनवे का काम पूरा, चुनाव बाद होगा ट्रायल

-एग्रीमेंट साइन का 29 सितंबर को अपॉइंटेड रेट खत्म
-दिल्ली और आगरा से सीधा जेवर एयरपोर्ट होगा कनेक्ट

ग्रेटर नोएडा। जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रनवे बनकर तैयार हो गया है। कयास लगाए जा रहे है सितंबर तक एयरपोर्ट का काम पूरा हो जाएगा तो वहीं अक्टूबर तक हवाई अड्डे से उड़ान सेवाएं भी शुरु होने की संभावना है। जेवर एयरपोर्ट सुविधाओं में बेहतर होने के साथ ही यात्रियों के किराये के मामले में भी सस्ता होगा। यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपॉइंटेड रेट 1095 दिन का था। जो 1 अक्टूबर को एग्रीमेंट साइन हुआ था। जिसके हिसाब से 29 सितंबर 2024 अपॉइंटेड रेट खत्म हो जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रनवे बनकर तैयार हो गया है। दिसंबर 2023 के अंत तक 3,900 मीटर लंबे रनवे का निर्माण पूरा कर लिया गया था। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट अपॉइंटेड रेट है वह 1095 दिन का था।

1 अक्टूबर को उसका एग्रीमेंट साइन हुआ था। उस हिसाब से 29 सितंबर 2024 अपॉइंटेड रेट खत्म हो जाएगा। उसके अगले दिन से एयरपोर्ट शुरू हो जाना चाहिए। वहां पर सारे इक्विपमेंट लग रहे हैं कैलिब्रेशनभी हो रहा है। कैलिब्रेशन का एक वीडियो वीडियो आपने देखा होगा। रनवे भी पूरा हो गया है केवल अंतिम 5 मीटर रनवे में बचा हुआ था वह भी आज यानि मंगलवार को पूरा हो गया है। एयरपोर्ट पर कुछ रडार का काम चल रहा है जो की 20 जून तक उसे भी पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद ट्रायल शुरु होगा। उम्मीद है 1 अक्टूबर से एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अक्टूबर 2024 में उड़ान शुरू हो जाएंगे। पहले दिन ही नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी। इसका काम काफी तेजी के साथ चल रहा है। नोएडा एयरपोर्ट से यमुना एक्सप्रेसवे को जोडऩे का 80 प्रतिशत काम पूरा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, आगामी 15 जून तक यमुना एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज का काम पूरा हो जाएगा, जिससे दिल्ली और आगरा से सीधा जेवर एयरपोर्ट कनेक्ट हो जाएगा।

एयरपोर्ट के लिए सबसे ज्यादा जरूरी रनवे है। जेवर हवाईअड्डे के लिए अभी एक रनवे बनाया जा रहा है। कार्यदायी एजेंसी और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने शासन को बताया कि रनवे बन गया है। जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से लॉन्ग डिस्टेंस फ्लाइट के लिए जरूरी तैयारियां पूरी हो गई हैं। आने वाली 25 अप्रैल से लॉन्ग डिस्टेंस फ्लाइट का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 25 अप्रैल से जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से लंबी दूरी वाली उड़ान शुरू हो जाएंगी। इसके लिए रनवे पूरी तरह तैयार है। फिलहाल रडार की जरूरत नहीं है। एयरपोर्ट से रोजाना 50 उड़ान रडार बिना किसी परेशानी के उड़ाई जा सकती है। प्रथम चरण का काम सितंबर-2024 में पूरा होने वाला है। दिसंबर 2023 के अंत तक 3,900 मीटर लंबे रनवे का निर्माण पूरा कर लिया गया है।

जेवर एयरपोर्ट की एनसीआर के सभी शहरों से होगी मेट्रो कनेक्टिविटी
जेवर को दिल्ली एनसीआर के सभी शहरों को हाईस्पीड मेट्रो और रैपिड रेल से कनेक्ट करने की योजना पर भी काम शुरू हो गया है। डीपीआर के मुताबिक कुछ सेंटर जहां रैपिड रेल से जुड़ेंगे वहीं जिन शहरों में रैपिड रेल नहीं जाएगी उन्हें मेट्रो से डॉयरेक्ट कनेक्टिविटी दी जाएगी। गाजियाबाद-जेवर एयरपोर्ट रैपिड रेल कॉरिडोर बनने से मेट्रो एक्वा लाइन फेज टृ को नॉलेज पार्क तक ले जोन की जरूरत नहीं होगी।

नोएडा एयरपोर्ट की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए गाजियाबाद वाया ग्रेटर नोएडा वेस्ट, परीचौक, यीडा सिटी के लिए रैपिड रेल परियोजना पर तेजी से काम चल रही है। नोएडा एयरपोर्ट का कॉरिडोर भी नॉलेज पार्क से होकर जा रहा है। एक्वा लाइन फेस- टू और नोएडा एयरपोर्ट का ही रूट होने से चार मूर्ति से आगे एक्वा लाइन के लिए अलग से कॉरिडोर बनाने की जरूरत नहीं होगा। यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक 10 किमी का कॉरिडोर एक्वा लाइन फेस-2 और नोएडा एयरपोर्ट के लिए संचालित संचालित होने वाली रैपिड/ मेट्रो के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।