विकास को मिलेगी रफ्तार, खर्च होंगे 35.82 करोड़

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने निकाले 21 टेंडर
2 माह के भीतर आरंभ कराए जाएंगे प्रस्तावित काम

ग्रेटर नोएडा। शहर के विकास की रफ्तार में जल्द तेजी आएगी। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने प्रयास आरंभ कर दिए हैं। विकास कार्यों पर 35.82 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। प्रस्तावित कार्यों के लिए 21 निविदा निकाली गई हैं। अगले 2 माह के भीतर कार्य शुरू होने की संभावना है। चारदीवारी, पाथवे, साइकिल ट्रैक, ग्रीन बेल्ट आदि का अनुरक्षण जैसे कार्य कराए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के परियोजना विभाग ने आवश्यक निर्माण एवं अनुरक्षण कार्यों के लिए कदम उठाए हैं। इसके तहत 21 टेंडर निकाले गए हैं। इन कार्यों पर करीब 35.82 करोड़ रुपए होने का अनुमान है। प्लानिंग के अनुसार सेक्टर-4 में 45 मीटर चौड़ी रोड के साथ अवशेष आरसीसी ड्रेन का निर्माण, क्षतिग्रस्त डेÑन का नवनिर्माण, बादलपुर गांव में कैनाल के समांतर 6 प्रतिशत आबादी भूखंडों का विकास कार्य, सेक्टर-16 सी के साथ 45 मीटर रोड का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, 24 मीटर रोड का रिसरफेसिंग कार्य एवं फुटपाथ, साइकिल ट्रैक का निर्माण व ड्रेन को ढकने का कार्य होना है। इसके अलावा सेक्टर फाई-3 एवं 4 में 2 क्योस्क का निर्माण, सूरजपुर कासना रोड से हैरिटेज रोटरी तक 105 मीटर रोड (दोनों तरफ, बसवे, साइकिल ट्रैक एवं सर्विस रोड) का सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाएगा। सेक्टर ईकोटेक-1 (एक्सटेंशन-1) के साथ 80 मीटर चौड़ी पेरिफेरल रोड का सुदृढ़ीकरण कार्य, पल्ला ग्रेटर नोएडा एवं देहरा (गाजियाबाद) में डब्ल्यूटीपी की न्यू इनटेक चारदीवारी का अवशेष कार्य, सेक्टर ईटा-1 में आंतरिक सड़कों, ग्रीन बेल्ट आदि का अनुरक्षण कार्य, बीटा-1 व 2 में अनुरक्षण कार्य, सेक्टर पी-3 व 4 में अनुरक्षण कार्य, सेक्टर म्यू-1 व 2 और सेक्टर डेल्टा-1, 2 व 3 में लगे पेड़-पौधों के साथ-साथ चारदीवारी का अनुरक्षण कार्य कराया जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ ने बताया कि सेक्टर केपी-2 एवं 3 में लगे पेड़-पौधे, पाथवे, हट एवं ग्रीन बेल्ट का अनुरक्षण कार्य कराया जाएगा। सेक्टर ओमीक्रोन-1 (लोहिया एंक्लेव) डिसप्ले यूनिट मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में 401 नग फ्लैटों हेतु वायरिंग का काम कराया जाएगा। इसके अलावा ग्राम पीपलका, बागपुर, रोशनपुर, जुनेदपुर, कनारसी, कनारसा, घरबरा, तालडा, दलेलगढ़ में एलईडी स्ट्रीट लाइट का अनुरक्षण कार्य और ग्राम लडपुरा, रामपुर माजरा, घंघोला, गिरधरपुर, पंचायतन एवं आजमपुर गढ़ी में स्ट्रीट लाइट का अनुरक्षण कार्य कराया जाएगा।