तोहफा : ग्रेटर नोएडा में 17 शौचालय जनता को समर्पित

बीओटी के आधार पर निर्माण, 5 पिंक टॉयलेट भी मिले

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में नवनिर्मित 17 शौचालय जनता को समर्पित कर दिए गए हैं। इन शौचालयों को पब्लिक के उपयोग के लिए खोल दिया गया है। 17 में से 5 पिंक टॉयलेट हैं। अब तक नागरिकों को 18 शौचालय की सौगात मिल चुकी है। ग्रेटर नोएडा शहर को स्वच्छ बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जार रहे हैं। इसी क्रम में बिल्ड ऑपरेट एंड ट्रांसफर (बीओटी) के आधार पर 17 शौचालय का निर्माण कराया गया था। सांसद डॉ. महेश शर्मा, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर और एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने इन शौचालयों का शुभारंभ कर दिया है। इन 17 में से 5 पिंक टॉयलेट भी हैं।

जनप्रतिनिधियों ने प्राधिकरण के प्रयासों को सराहा

सांसद डॉ. महेश शर्मा व दादरी विधायक तेजपाल नागर ने चार मूर्ति चौक पर निर्मित शौचालय का और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह व एमएलसी श्रीचंद्र ने वेनिस मॉल के पास निर्मित शौचालय का लोकार्पण किया। जनप्रतिनिधियों ने ग्रेनो प्राधिकरण की इस प्रयास की जमकर प्रशंसा की। ग्रेटर नोएडा की जरूरत को ध्यान में रखकर प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नरेंद्र भूषण के निर्देश पर सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय बनाने का निर्णय लिया गया। जन-स्वास्थ्य विभाग ने 30 स्थानों को चिंहित कर बिल्ड ऑपरेट एंड ट्रांसफर (बीओटी) के आधार पर निर्माण शुरू करा दिया। अब तक 18 शौचालय आम पब्लिक के लिए खोल दिए गए हैं। स्वच्छता में अन्य शहरों से आगे ग्रेटर नोएडा

गत 2 अक्तूबर को सूरजपुर तिराहे पर सार्वजनिक शौचालय को शुरू किया गया था। अब 17 और शौचालयों को आरंभ कर दिया गया। इस दौरान सांसद डॉ. महेश शर्मा और विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि प्राधिकरण ने बिना पैसे खर्च किए आम पब्लिक को इतनी बड़ी सुविधा दे दी है। यह बहुत सराहनीय कोशिश है। उधर, जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह व एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने कहा कि ग्रेटर नोएडा स्वच्छता के मामले में आस-पास के अन्य शहरों से बहुत आगे है। सनद रहे कि बीओटी के जरिए बनने वाले इन शौचालयों पर विज्ञापन लगाने का अधिकार निर्माणकर्ता एजेंसी को दे दिया गया है। इसके अंतर्गत कंपनी निर्माण के साथ इन शौचालयों का रख-रखाव व सफाई व्यवस्था का भी प्रबंध करेगी। पब्लिक के लिए ये सभी शौचालय निशुल्क हैं।

 

इन स्थानों पर शौचालय की सुविधा
ग्रेटर नोएडा में कुल 30 शौचालय का निर्माण होना है। मंगलवार को कुल 17 शौचालय शुरू हो गए हैं। इनमें चार मूर्ति गोल चक्कर, हनुमान मंदिर के पास (बिसरख), जगत फार्म, जगत फार्म के सामने, अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट, अल्फा कॉमर्शियल बेल्ट में पिंक ट्वॉयलेट, हेरिटेज बैंक्वेट हॉल के सामने, परी चौक पर पिंक ट्वॉयलेट, एनआरआई सिटी के पास, पी थ्री गोल चक्कर के पास 2 ट्वॉयलेट, जीएल बजाज के पास, वेनिस मॉल के पास कासना रोड, सूरजपुर चौक के पास (मेल-फीमेल), यमुना प्राधिकरण कार्यालय के पास (मेल-फीमेल) के शौचालय शामिल हैं।