ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जीएम की दो टूक

व्यवस्थाएं न सुधरने पर ठेकेदार होगा ब्लैक लिस्ट

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने सोमवार को डेल्टा-1 व 2 का रूख किया। इस दौरान आरडब्ल्यूए ने उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। हरित पट्टी और पार्कों की हालत खराब मिली। अधिकारियों ने सप्ताहभर में समस्या के निदान का आश्वासन दिया। कार्य न होने पर ठेकेदार को काली सूची में डालने की बात कही गई है। विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक (जीएम) ए.के. अरोड़ा ने डेल्टा-2 सेक्टर का दौरा किया। आरडब्ल्यूए महासचिव आलोक नागर ने उन्हें सेक्टर की हरित पट्टी व पार्क की खराब हालत दिखाई। हरित पट्टी की पिछले कई साल से उपेक्षा हो रही है। हरित पट्टी और पार्क से घास गायब हो गई है। सेक्टर की साफ-सफाई, पानी का प्रेशर का कम आना, आवारा पशुओं का जमावड़ा आदि समस्याओं से अवगत कराया गया। जीएम ने संबंधित अधिकारियों से सप्ताहभर के अंदर सभी ग्रीन बेल्ट और पार्कों की हालत सुधारने का आदेश दिया है। यदि काम नहीं होता तो ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद जीएम एके अरोड़ा ने डेल्टा-1 का निरीक्षण किया। सेक्टर की आरडब्यूए के अध्यक्ष ऋषिपाल भाटी ने उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने गेट नंबर-4 पर अतिक्रमण, चारदीवारी का निर्माण, मकानों में आईं दरार, ग्रीन बेल्ट ही खराब हालत, पार्किंग की समस्या, आवारा पशुओं आदि की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि स्व. राजेश पायलट पार्क में प्राधिकरण द्वारा ओपन जिम को सही तरीके से नहीं लगाया गया। उन्होंने सामुदायिक भवन में सुरक्षा गार्ड की तैनाती की भी मांग की। इस मौके पर सीनियर मैनेजर रमेश, कपिल देव, प्रवीण सलोनीया, मनोज धारीवाल, वैभव नागर, अनिल भाटी, रविंद्र भाटी, रिंकू भाटी, अंकुर त्यागी, सुंदर कसाना, ओंकार भाटी, दीपक कुमार भाटी, कोषाध्यक्ष श्यामबीर सिंह डाढा व गौरव यादव आदि उपस्थित रहे।