कोर्ट के आदेश पर अपहरण और हत्या की रिपोर्ट

ग्रेटर नोएडा। बिसरख थाना पुलिस ने पिता और 2 पुत्रों के खिलाफ अदालत के आदेश पर अपहरण कर हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं की है। थाना क्षेत्र के गांव चिपियाना बुजुर्ग निवासी सुभाष के पिता राजपाल का एक प्लॉट गांव बिसरख में है। जिस पर गांव के एक व्यक्ति और उसके 2 पुत्रों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। विरोध करने पर सुभाष के पिता को जान से मारने की धमकी दी गई थी। प्लॉट पर कब्जा करने का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन चल रहा है। आरोप है कि कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन होने के बाद आरोपियों ने राजपाल का अपहरण कर लिया। जिसकी शिकायत 27 दिसंबर 2020 को पुलिस में की गई थी। 13 जनवरी को गांव परथला निवासी उनके रिश्तेदारों ने उन्हें बताया कि उनके गांव के जंगल में एक शव पड़ा है। इस शव की शिनाख्त कराने के लिए वह गांव में पहुंचे तो ईकोटेक 3 थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी थी। वह ईकोटेक तीन और पोस्टमार्टम हाउस के चक्कर काटते रहे। 14 जनवरी को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और शव की शिनाख्त अपने पिता के रूप में की। किसी प्रकार पुलिस ने शव उनके सुपुर्द किया। अभी तक पुलिस ने पोस्टमार्टम के पेपर उन्हें नहीं दिए हैं। जब उन्होंने प्लॉट पर कब्जा करने वाले व्यक्ति और उसके दो पुत्रों के खिलाफ अपहरण कर हत्या करने का मुकदमा दर्ज कराना चाहा तो पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। जिस कारण उसे मजबूरी में न्यायालय की शरण लेनी पड़ी। उधर, बिसरख थाना प्रभारी मुनीष चौहान ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने गजे सिंह, राहुल और गौरव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।