नोएडा प्राधिकरण ने वाणिज्यिक दुकानों की ई-नीलामी की

नोएडा। फिल्म सिटी भूमिगत कार पार्किंग सेक्टर-16 ए में निर्मित वाणिज्यिक दुकानों की ई नीलामी संपन्न करा ली गई है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर-16 ए में फिल्मी सिटी की भूमिगत कार पार्किंग की छत (भूतल) पर 9 दुकानों का निर्माण कराया गया था। इन दुकानों को ई-ऑक्शन पर आवंटन करने की योजना विगत 9 मार्च से 26 मार्च तक के लिए निकाली गई थी। वहां 48.96 वर्ग मीटर, 65.85 वर्ग मीटर, 119.06 वर्ग मीटर तथा 123.34 वर्ग मीटर की 2-2 दुकानें एवं 81.51 मीटर की एक दुकान को योजन में लाया गया था। आवंटन योजना की निर्धारित अवधि में सभी निर्मित परिसंपत्तियों के विरूद्ध पर्याप्त ई बीडर के प्रतिभाग नहीं करने के कारण इस योजना को 15 दिन के लिए विस्तारित किया गया। विस्तारित कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार को ई-नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई। सेक्टर-16ए की फिल्म सिटी के भीतर अन्य कोई मार्केट कॉम्प्लेक्स नहीं होने के कारण इन वाणिज्यिक दुकानों में अच्छे व्यापार होने तथा फिल्म सिटी एवं आस-पास के नागरिकों को बेहतर सुविधा मिलने की दृष्टि से व्यापारिक उपयोगिता को देखकर उक्त वाणिज्यिक दुकानों की खरीदारी में ई-बीर्डस ने रूचि दिखाकर प्रतिभाग किया। प्रत्येक दुकानों के लिए औसतन 2 से 4 ई बीडर्स द्वारा बोली लगाई गई। प्राधिकरण की निर्मित सभी 9 परिसंपत्तियों का आवंटन हेतु उसके आरक्षित मूल्य से अधिक मूल्यों पर बोली लगाई गई है। उच्चतम ई-बीडर्स की लगाई गई बोली और आरक्षित मूल्य के बीच न्यूनतम 24 हजार रुपए से अधिकतम 15.50 लाख तक का अंतर रहा। इस योजना के सफल होने से नोएडा प्राधिकरण को करीब 12 करोड़ रुपए के राजस्व की प्राप्ति होगी।